Site icon Navpradesh

Black Thar Is Challenging Raipur Police : रायपुर शहर की सड़कों में क्यों खौफ का पर्याय बन गई है एक ब्लैक थार ?

Black Thar Is Challenging Raipur Police :

Black Thar Is Challenging Raipur Police :

ब्लैक मॉडिफाइड थार, उसके काले शीशे, सिक्रेट नंबर 0007 और स्पीड से खौफजदा है राजधानीवासी

रायपुर/नवप्रदेश। Black Thar Is Challenging Raipur Police : रायपुर शहर की सड़कों में क्यों खौफ का पर्याय बन गई है एक ब्लैक थार ! ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते राजधानी की सड़कों में कई दिनों से एक ब्लैक थार सरपट दौड़ती नजर आ रही है। लिंक पर क्लिक करके देखिये संदिग्ध थार मॉडल गाड़ी का वीडियो….

https://twitter.com/Navpradesh/status/1817577712330092644

बिना स्टैंडर्ड नंबर प्लेट के, डार्क ब्लैक शीशे और शहर की व्यस्त सड़कों में हाई स्पीड एक काले रंग की थार शहरवासियों के लिए खौफ की वजह बन गई है। शंकर नगर, तेलीबांधा मरीन ड्राइव से लेकर गौरव पथ के बीच प्रायः ब्लैक कलर की तेज रफ़्तार थार पर अब तक रायपुर पुलिस और ट्रैफिक पॉइंट ड्यूटी में तैनात स्टाफ की नजर नहीं पड़ी है।

मॉडिफाइड थार गाड़ी क्रमांक CG 04 PD-0007 में शीशे भी तय मानक से इतने डार्क ब्लैक फिल्म वाले हैं कि अंदर बैठे लोगों की शिनाख्त तो दूर उनकी संख्या तक जान पाना नामुमकिन है। इस गाड़ी में पीछे की तरफ नंबर प्लेट में सिर्फ 0007 लिखा गया है। अगर कोई इससे दुर्घटनाग्रस्त होता है या फिर किन्हीं गलत लोगों को ऐसी गाड़ियां मिल जाती है तो राजधानी पुलिस सिर्फ CCTV फुटेज ही खंगालती रहेगी।

दैनिक नवप्रदेश को रायपुर के एक जागरूक व्यक्ति ने परिवहन और यातायात नियमों का मजाक बनाती गाड़ी का वीडियो और फुटेज उपलब्ध करवाकर किसी अनहोनी की आशंका से पहले ही अवगत कराया है। सूत्र का दावा है कि यह थार गाड़ी शंकर नगर से मरीन ड्राइव और ACB चौक के पास अक्सर दिखाई देती है।

मजे की बात यह है कि इस चौराहे में रायपुर ट्रैफिक पुलिस का बल तैनात रहता है। लेकिन ट्रिपलिंग, दुपहिया वाहनों को बिना नंबर प्लेट देखकर दबोचने वाली पुलिस की नजरों से क्यों अब तक ऐसी महंगी लक्जरी गाड़ियां और मालिक बच निकलते हैं यह बड़ा सवाल है।

लिंक पर क्लिक करके देखिये संदिग्ध थार मॉडल गाड़ी का वीडियो….

https://twitter.com/Navpradesh/status/1817577712330092644

Exit mobile version