नयी दिल्ली । Corona Black Fungus : कोरेाना से ठीक होने वाले मरीजों और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों में अब एक “ब्लैक फंगल” इंफेक्शन की समस्या देखने को मिल रही है और यह शरीर के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है।
इस तरह के फंगस (Corona Black Fungus) का मामले गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में देखे जा रहे हैं। ईस्ट दिल्ली मेडिकल सेंटर के डा़ पारस गंगवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि इस बीमारी को “ म्यूकोरमाइकोसिस” कहा जाता है ।
यह फंगस शरीर के अंदरूनी हिस्सों में जाकर वहां के अंगों (Corona Black Fungus) को खराब करने लगता है। इससे वह अंग बुरी तरह प्रभावित होता है और संक्रमण अधिक हो जाने पर उस हिस्से को काटना भी पड़ सकता है।