रायपुर/नवप्रदेश। BJP Target : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 2 दिनों तक लिए गए कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी कॉन्फ्रेंस पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिवसीय कांफ्रेंस को छलावा करार दिया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने ही कर्मों से अब डरने लगी है। यही कारण है कि मीडिया पर लगाम लगाने उसे इशारों के द्वारा धमकाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने का साफ मतलब है की पत्रकार सोच समझकर खबर प्रकाशित करें। यह फरमान सरकार की अधिनायक वादी को दर्शाता है। 2 दिनों तक चले कलेक्टर और एसपी आईजी की कॉन्फ्रेंस महज दिखावा है।
प्रदेश के हालात बदतर
ठेके पर पोस्टिंग लेनदेन के आधार पर नियुक्तियां प्रदेश में जारी है। यही कारण है की अवैध कारोबार (BJP Target) प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बृजमोहन ने कहा की यह पहली बार है जब आईएएस और आईपीएस या उससे उच्च अधिकारियों की नियुक्ति लेनदेन के आधार पर हो रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति छत्तीसगढ़ में बिगड़ रही है। गांजा, अफीम, ड्रग्स प्रदेश में रोजाना पकड़े जा रहे हैं। चाकूबाजी, बलात्कार और चैन स्नैचिंग जैसे अपराध बढ़ गए हैं। धार्मिक जुलूसों पर डंडे चलाए जा रहे हैं। धर्मांतरण लगातार जारी है और यही कारण है कि कवर्धा जैसी घटनाएं हो रही हैं। शासन-प्रशासन और पुलिस का वजूद पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में खत्म हो चुका है, जिससे स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
कांग्रेस लूटतंत्र में हावी
कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ बचा नहीं है। अब केवल लूटने और लुटाने के काम में व्यस्त हो गई है। छत्तीसगढ़ में यह लूट साफ दिखाई दे रही है। शराब माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, भू माफिया जैसे कई माफियाओं का एक रैकेट तैयार हो रहा है और इन्हीं से वसूली कर भूपेश बघेल की सरकार उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। बीते 15 सालों में भाजपा ने अपनी योजना में कॉलेज के बच्चों को टेबलेट और लैपटॉप बांटा था, लेकिन इस सरकार में पूरी योजना को ही बंद कर दिया है। आज भी करीब आठ लाख मोबाइल इनके कब्जे में है लेकिन उसको बांटने में यह सरकार असमर्थ नजर आ रही है।
एक ही पार्टी एक ही देश में दो मापदंड (BJP Target) अपनाती दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ के बच्चों को मोबाइल और लैपटॉप ना बांटकर उत्तर प्रदेश में बांटने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की चिंता के बजाय उत्तर प्रदेश की चिंता ज्यादा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में होने वाली घोषणाओं को भी छत्तीसगढ़ में लागू करना चाहिए।
वैक्सीनेशन पर राजनीति
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने खर्च से पहले टीकाकरण करने की बात कही थी तो उसे कौन रोका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधायक निधि की राशि को ज़ब्त कर लिया है और साथ ही शराब बिक्री के 400 करोड़ की सेस की राशि खजाने में है लेकिन उसका उपयोग वैक्सिनेशन में नहीं किया जा रहा है। बृजमोहन ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती है कि उन्होंने समय रहते निशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है, जिससे देश में 100 करोड़ का वैक्सिनेशन हुआ है। प्रदेश के टीकाकरण केंद्रों में प्रधानमंत्री मोदी का फोटो नदारद है उसकी जगह केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बड़े-बड़े कटआउट लगाकर रखें ऐसे में राजनीति कौन कर रहा है प्रदेश की जनता भली-भांति जान चुकी है।
CM कुर्सी पर निशाना
प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री का नामोनिशान तक नहीं है वे केवल दिल्ली दौरे (BJP Target) में मशगूल हैं और मुख्यमंत्री अपनी स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसने में शुमार हैं। शायद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पद से अब मन उचट गया है, अब वो केवल अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की स्थिति अब राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि करीब 3 साल में सरकार ने स्थिति पर लगाम नहीं लगा पाया अब तो चला चली का बेला है।