रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s Jail Bharo Andolan : राज्य सरकार की ओर से धरना-प्रदर्शन पर बैन लगाने के खिलाफ BJP का प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन सोमवार का शुरू हुआ। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पार्टी के कार्यकत्ताओं ने स्थानीय प्रमुख नेताओ के अगुवाई में जेल भरने निकल चुके है।
रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर आए हैं। कालीबाड़ी से CM हाउस जाने के लिए मार्च जैस ही शुरू हुआ, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह रोकने के लिए तैयार हैं। वहीं जांजगीर में कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे भाजपाइयों ने बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ बिलासपुर में प्रदर्शन की कमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपनी पार्टी कार्यकत्ताओं के साथ संभाल रहे है।
पुलिस को चकमा देकर घड़ी चौक की ओर बढ़े भाजपाई
BJP कार्यकर्ता (BJP’s Jail Bharo Andolan) पुलिस को चकमा देकर नारेबाजी करते हुए घड़ी चौक तक तो पहुंच गए, लेकिन पुलिस के साथ उनका शारीरिक परिश्रम करते पाया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भी बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। इस पर भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामा जारी है। इस दौरान भाजपाई काला कानून वापस लो जैसे नारे लगा रहे हैं। इससे पहले ओसीएम चौक के पास पुलिस ने रोकने की भी तैयारी की थी, लेकिन रैली मोतीबाग होते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान जगह-जगह राजनेताओं और कार्यकर्ताओं से पुलिस से तीखी बहस होने की खबर भी सामने आई।
8 सड़कें रहेंगी बंद, इनके इस्तेमाल से बचें
- ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
- शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)
- आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )
- पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
- बंजारी चौक से राजभवन चौक
- सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर
- इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर
- भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर