Site icon Navpradesh

भाजपा का संगठनात्मक मजबूती के बहाने चुनावी एजेंडा

आगामी चुनावों में संगठनात्मक मजबूती और चुनावी एजेंडा तय होगा

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, रणनीति पर अहम बैठक
रायपुर। Upcoming municipal elections in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में पार्टी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा की । आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक तैयारियों को मजबूत बनाने और चुनावी एजेंडा तय करने पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। बीजेपी इस बैठक के माध्यम से अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके।

86 दिनों में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया : अनुराग सिंहदेव
अगले महीने होगा जिलाध्यक्ष चुनाव

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा कार्यालय में बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने 86 दिनों में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया। छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा अचीवमेंट है। भारतीय जनता पार्टी ने 15 लाख ऑफलाइन और 45 लाख ऑनलाइन मेंबर बनाए हैं। यह विश्वास का प्रतीक है. यह काम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रियता का प्रमाण है।
संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा, प्रत्येक 10 वर्षों में संगठन का चुनाव होता है और सदस्य की दृष्टि से सक्रिय सदस्य बनाया जाता है। देश में अब तक 11 करोड़ सदस्य बन चुके हैं। संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 से 20 तारीख के बीच में बूथों का चुनाव होना था। 24110 बूथों में 15000 बूथों का हो चुका है। 5 तारीख तक सभी बूथों में निर्वाचन होना है। इसके बाद 15 दिसंबर तक मंडलों का निर्वाचन होना है। जिले के चुनाव के लिए 30 तारीख निर्धारित की गई है।

मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र तय

पारख ने बताया, पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि युवा पीढ़ी को सक्रिय करना है। 35 से लेकर 45 वर्ष आयु सीमा के युवाओं को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाना है। जिले के लिए निर्वाचन में 45 से 60 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है। उनकी टीम में किसी भी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। एक शर्त यह भी तय किया गया है कि पार्टी का कोई भी मंडल अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष जरूरी है कि वह पार्टी के किसी न किसी दायित्व में रहा हो। अनुभवी व्यक्ति को ही पार्टी का मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा. जिला अध्यक्ष के लिए बीजेपी का 6 साल सक्रिय सदस्य रहना अनिवार्य है। बूथ प्रमुखों से चर्चा करके एक नाम फाइनल होगा।

Exit mobile version