Site icon Navpradesh

BJP’s Counterattack On Congress’s : डॉ रमन बोले भूपेश पर भरोसा नहीं इसलिए भाई-बहन आकर कर रहे वादे

BJP's Counterattack On Congress's :

BJP's Counterattack On Congress's :

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा पुराणी घोषणा भूले, राहुल-प्रियंका और दिल्ली के नेताओं से बंटवा रहे चुनावी रेवड़ियां

रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s Counterattack On Congress’s : प्रियंका गांधी की घोषणाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल पर नहीं रहा छत्तीसगढ़ का भरोसा, इसलिए दिल्ली के नेताओं को बुलाकर करवानी पड़ रही हैं घोषणाएँ।

स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर कहा कि कांग्रेस ने एक ईंट भी नहीं लगाई, भाजपा सरकार में बने स्कूलों का नाम बदलकर श्रेय ले रही। खैरागढ़ में आज कांग्रेस की सभा में पहुंची प्रियंका गांधी ने कई घोषणाएं की हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की पहली घोषणा, सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी देने को लेकर कहा कि पहले कांग्रेस सिर्फ़ वादे कर जनता को छलती है, न केवल गैस सिलेंडर में सब्सिडी बल्कि गरीबों को उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर देने का काम भी पीएम मोदी ने किया है।

200 यूनिट तक बिजली फ्री देने को लेकर डॉ रमन बोले कि कांग्रेस ने पहले भी बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, बिल तो हाफ नहीं हुआ बल्कि बिजली ही हाफ हो गई, वहीं पिछले 15 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने न सिर्फ़ प्रदेश के सुदूर अंचलों तक बिजली पहुंचाई व जीरो पावर कट राज्य बनाया।

प्रियंका गांधी द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों की ऋण माफी के वादे को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार ने सबसे अधिक दुर्दशा प्रदेश में महिलाओं की ही की है। जिन महिला स्व सहायता समूह को प्रलोभन देने का काम कांग्रेस कर रही है।

पिछले 5 साल में उन्हीं महिला स्वसहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीनकर प्राइवेट ठेकेदार के हाथों में देने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा समाप्त हो चुकी है।

राजधानी के एएसपी ऑफिस की पार्किंग में नाबालिग का बलात्कार होता है और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आकर महिलाओं से वोट मांगती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार राहुल गांधी ने घोषणा पत्र में 200 फूड पार्क बनाने का वादा किया था। जिसमें से आज तक 2 फूड पार्क का भी निर्माण नहीं किया।

राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा पर पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार के आने के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र शासित प्रदेशों से भी पिछड़कर 34वें स्थान पर आया गया है।

हमने पिछले 15 साल में 40,000 से ज्यादा स्कूलों का निर्माण किया, आदिवासी अंचलों तक स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आदि के माध्यम से शिक्षा का विस्तार किया जहां भाजपा की सरकार में NIT, IIT, IIM, IIIT, HNLU और AIMS जैसे शैक्षणिक संस्थान आए, बस्तर में एजुकेशन हब बना।

प्रियंका गांधी जिन स्वामी आत्मानंद स्कूलों की बात कर रही हैं। कांग्रेस सरकार ने उनमें एक ईट तक नहीं लगाया वो सभी स्कूल भवन भाजपा के कार्यकाल में बने हैं कांग्रेस ने सिर्फ़ नाम बदलकर भाजपा सरकार के कार्यों का श्रेय लेने का काम किया है।

Exit mobile version