सोशल साइट में ट्वीट कर दी चेतवानी, नैतिक आधार बनाए रखें पार्टी
नई दिल्ली। भाजपा (BJP) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (uma bharti) ने हरियाणा में सरकार का समर्थन कर रहे गोपाल कांडा (Gopal kanda) का समर्थन लेने मना कर दिया है। बड़ी बात यह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष औैर मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक कांडा को बलात्कार (rape) और हत्या (killing) का आरोपी बताया है।
1. माननीय @narendramodi जी का, @AmitShah जी का, @JPNadda जी, @mlkhattar जी का एवं @Dev_Fadnavis जी का महाराष्ट्र एवं हरियाणा के शानदार जीत के लिए अभिनंदन।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) October 25, 2019
5. अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) October 25, 2019
BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (uma bharti) ने अपने केन्द्रीय मंत्री व सरकार को चेताया है कि वह गोपाल कांडा के समर्थन से सरकार नहीं बनाए। भाजपा स्वच्छ और साफ सुथरी सरकार है। वह अपने नैतिक आधार को ना भूले और बेदाग लोगों के साथ सरकार बनाये।
7. मैं @BJP4India जी से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो @narendramodi जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) October 25, 2019
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने यह बात सोशल साइट पर एक के बाद एक पूरे आठ ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने हरियाणा में सरकार बनाए जाने को लेकर समर्थन कर रहे विधायक कांडा पर गंभीर आरोप लगाए है और पार्टी को चेतावनी भी दी है।