बीजेपी ने प्रभारी सचिन पायलट पर कसा तंज कहा- गहलोत-सरकार के विमान को ज़मीन पर ला पटकने वाले ‘पायलट’ छत्तीसगढ़ में क्या करेंगे
रायपुर/नवप्रदेश। BJP Raised Questions On Congress : प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस में मचे घमासान पर तंज कसा है। BJP प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता बोले क्या प्रभारी बदलना ही कांग्रेस में भ्रष्टाचार की सजा है ? बीजेपी ने प्रभारी सचिन पायलट पर भी तंज कस्ते हुए कहा- गहलोत-सरकार के विमान को ज़मीन पर ला पटकने वाले ‘पायलट’ छत्तीसगढ़ में क्या करेंगे ?
के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व के ताजा फरमान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा का मखौल बताया है। श्री गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में जिस तरह रच-बस गया है, उसके चलते कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे संगठन पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का नैतिक साहस नहीं जुटा पा रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस भ्रष्टाचार की पनाहगाह हो चली है जो एक जगह बेनकाब होने के बाद भ्रष्टाचार के लिए राज्यों को बतौर प्रयोगशाला इस्तेमाल कर रही है? छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी शैलजा को प्रदेश प्रभारी से हटाकर उत्तराखंड का प्रभार सौंपने के ताजे फरमान के मद्देनज़र श्री गुप्ता ने यह भी जानना चाहा कि क्या कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार की यही सजा है?
छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि शैलजा ने कांग्रेस की चुनाव टिकटों की ख़रीदी-बिक्री की है और किसी एक नेता को तव्वजो देते हुए बाक़ी संगठन को दरकिनार कर दिया था। आज कांग्रेस पार्टी ने शैलजा का प्रभार बदलकर उत्तराखंड कर दिया है तो सवाल उठ रहा है कि क्या अब उत्तराखंड के कार्यकर्ता शैलजा के इस हुनर का लाभ लेंगे?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस में मचे घमासान के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व के ताजा फरमान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा का मखौल बताया है और क्या कहा श्री गुप्ता ने सुनिए… @caamitchimnani @BJP4CGState @ArunSao3 @SushilAnandCG pic.twitter.com/B8EdaRB0z4
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 24, 2023