भाजपा अपने गिरेबान में झांके – पुनिया
रायपुर/नवप्रदेश।BJP Protest:छत्तीसगढ़ में किसानों को सरकार से न्याय नहीं मिलता देख अब भाजपा मानसून सत्र के पहले दिन ही विधानसभा को घेरने रणनीति बनाई है। भाजपा रायपुर जिला द्वारा 26 जुलाई को किसान मोर्चा के होने वाले प्रदर्शन के मद्देनजर एक आवश्यक बैठक आज एकात्म परिसर में आहूत की गई थी।
बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा के अंदर हम सरकार (BJP Protest) को खाद की कमी,प्रदेश में अभूतपूर्व बिजली संकट,अमानक बीज, 44 करोड़ किलो गोबर से कितना खाद बना ,यह जनता को जानने का अधिकार है इन मुद्दों को लेकर हम सरकार को घेरेंगे। वहीँ सदन से बाहर किसानों के लिए भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
गोबर और खाद माफिया बन गई है भूपेश सरकार- बृजमोहन
छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों की ओर राज्य सरकार की अनदेखी पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बीते ढाई साल से छत्तीसगढ़ में किसान त्रस्त हैं,लेकिन सरकार अपने में मस्त है। कांग्रेस खुद को किसानों की सरकार बताकर केवल आम जनता से छलावा कर रही है।
बृजमोहन ने कहा कि सरकार अब गोबर और खाद माफिया बन गई है। दो रुपए किलो गोबर खरीदकर उसमें मिट्टी मिलाकर किसान को वर्मी खाद के नाम पर दस रुपए किलो में खरीदने मजबूर किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई है इसके बावजूद भी अतिरिक्त खाद का दबाव बनाकर राजय सरकार प्रदेश में खाद की कालाबाजारी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पिछ्ले साल की बची हुई खाद और इस पूरे मामले में श्वेत पत्र जारी करने में प्रदेश सरकार पीछे हटती नजर आ रही है।
केंद्र को बदनाम करने का पैंतरा- शर्मा
किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र द्वारा भरपूर मात्रा में खाद देने के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा कृत्रिम कमी पैदा की जा रही है,ताकि केंद्र को बदनाम किया जा सके। उनके इस बात की पोल खुद मंत्री टीएस सिहदेव ने सरगुजा में खाद की सम्पूर्ण मात्रा प्रदाय करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद दे कर कर दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी ने कहा की अन्नदाता किसान को होने वाली विभिन्न परेशानियो को देखते हुए इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राजधानी की गरिमा के अनुरूप किसान हित में प्रदर्शन की बात कही।
पुनिया की भाजपा को नसीहत
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे। पुनिया ने एयरपोर्ट पर ही मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा किसान आंदोलन(BJP Protest) पर पलटवार किया। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि भाजपा पहले अपने घोषणा पत्र पर नजर डाले उसके बाद कांग्रेस को नसीहत दें। पुनिया की माने तो भाजपा ने 15 सालों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उसने शासन काल में किसान को काफी दिक्कतें थी। बोनस,समर्थन मूल्य सहित कई मुद्दों पर भाजपा उस समय मौन थी। जबकि कांग्रेस सरकार में अब किसानों को 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य के साथ ही अन्य योजनाओं में भी उन्हें लाभ मिल रही है। पुनिया ने कहा कि खाद की कमी केंद्र सरकार की देन है। हमारी सरकार ने वर्मी कम्पोस्ट बनाकर किसानों तक पहुंच्या है,जिससे पैदावार भी बढ़ेगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।