Site icon Navpradesh

नेकी की दीवार के पुनर्निर्माण के लिए भाजपा ने धरना दिया, नए साल के दिन लगी थी आग

BJP picketed to rebuild the Neki ki Deewar, fire broke out on New Year's Day

Neki ki Deewar

रायपुर/नवप्रदेश। Neki ki Deewar : नए साल के दिन राजधानी की नेकी की दिवार में लगी आग से यह पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसके बाद बीजेपी ने इसे एक साजिश बताया और इसे फिर से स्थापित करने पर जोर दिया। करीब तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्माण की पहल नहीं की गई। जिसके बाद बीजेपी ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया।

गौरतलब है कि नेकी की दीवार का संचालन रायपुर नगर निगम के अधीन जोन स्तर पर किया जा रहा था। नेकी की दीवार में हुए अग्निकांड को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम द्वारा पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है, जिस पर जांच चल रही है। इधर निर्धन परिवारों के मदद के लिए नेकी की दीवार का पुनर्निर्माण रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

पूर्व में दी चेतावनी के अनुसार भाजपा रायपुर जिला ने पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में षडयंत्र पूर्वक नेकी की दीवार जलाने वालों की गिरफ्तारी, उसके पीछे के षड्यंत्र को उजागर करने व शीघ्र नेकी की दीवार (Neki ki Deewar) बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को अनुपम गार्डन के पास एक दिवसीय धरना दिया।

राजेश मूणत ने सरकार और निगम को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया। उनकी माने तो प्रशासनिक धोखाधड़ी करते हुए शासन ने समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति छपाई कि हम नेकी का दीवार बनाएंगे। लेकिन उस पर ना किसी जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर हैं और ना उन्होंने समय सीमा तय की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार एक भी निर्माण का कार्य नही कर रही है। उल्टे भाजपा शासनकाल में बने निर्माण कार्य को निजी हितैषियों के स्वार्थ में नष्ट करने का प्रयत्न कर रही है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक है कि गरीबों के हित के लिए बनी नेकी की दीवार किसने जलाई ,इसके जलने से किसे फायदा होने वाला है ,उसकी जांच करने या उसे पकड़ने के लिए शासन तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी उद्यान ने मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा घेरे के अंदर स्थित नेकी की दीवार (Neki ki Deewar) को भी अराजक तत्व जला देते हैं और अपराधी पकड़े नही जाते है। यह साफ बताता है कि कांग्रेस शासन काल में शहर की कीमती जमीन पर गरीबों के हित के लिए बने नेकी की दीवार को हटाकर वहां अपने भूमाफिया मित्रों को दुकानें बनाकर बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह के अंदर वहां नेकी की दीवार का निर्माण नहीं होता तो भाजपा स्वयं वहां यह निर्माण करेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा निगम ने 3 साल से विकास के एक भी स्थाई कार्य नहीं किया अपितु केंद्र के पैसे का दुरुपयोग करते हुए चौक चौराहों की लिपाई पुताई करते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर दिखाने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी हित के लिए शहर की विरासत के नष्ट करने वालों को जनता सबक सिखाएंगी ।

मीनल चौबे ने कहा यह सरकार अपने लोगों को उपकृत करने के लिए कई गैर जरूरी निर्माण कार्य करवा रहे हैं। परंतु गरीब के हक को आग लगवा रही है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पहचान, जिससे गरीब वर्ग को बड़ा संबल मिलता था । समता की भावना की प्रतीक नेकी की दीवार को मिटाने का कार्य इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने लोगों के बीच में ऊंच नीच ,जात पात अमीरी गरीबी की एक बड़ी दीवार खड़ी कर दी थी भाजपा ने उस दीवार को गिरा कर नेकी की दीवार खड़ी की थी। उसे यह सामंतवादी कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और अब उस कीमती जमीन के बंदरबांट का षड्यंत्र किया जा रहा है।

Exit mobile version