रायपुर/नवप्रदेश। BJP MP Asked Rahul Gandhi A Question : संसद में संतोष पांडे ने राहुल गांधी से पूछा है कि अगर हिंदू हिंसक है तो फिर जो जम्मू कश्मीर में बम फोड़ते रहे ,जिन्होंने कन्हैयालाल टेलर का गला काटा,जो फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे है वो कौन से समाज से है? राहुल गांधी कुछ प्रश्न के जवाब दें।
क्या हिंदू हिंसक हो रहा है? क्या भाजपा हिंसा की बात करती है? हिंदुस्तान के अंदर हिंसा कौन फैला रहा है? हिंदू समाज कितना हिंसक हुआ है? कितना हिंसक यह तथाकथित शांतिप्रिय समाज है, यह पूरा भारत जानता है।
क्या कर्नाटक में प्रवीण नेतारु की हत्या हिंदू समाज की भीड़ ने की थी? क्या राजस्थान में कन्हैयालाल टेलर की हत्या गला रेत करके हिंदू समाज ने की थी? क्या यह हिंदू समाज है, जो अलग-अलग जगह पर हंगामा खड़ा कर रहा है? जिस तरीके की हत्याएँ पूरे हिंदुस्तान के अंदर हो रही हैं, उसकी चर्चा करते हुए श्री पांडेय ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में बम विस्फोट करने वाला किस समाज का है? जम्मू कश्मीर में हमला करने वाले वह किस समाज से आते हैं? फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे चिल्ला-चिल्लाकर लगाने वाले किस समाज के हैं?