Site icon Navpradesh

आईसीयू वार्ड में वीडियों बनाने से मना करने पर भाजपा विधायक के भाई ने अस्पताल में की मारपीट…

BJP MLA's brother beat up staff for not admitting him to ICU...

BJP MLA brother Fight in DS Hospital

-बीजेपी विधायक के भाई और कुछ लोगों ने अस्पताल में घुसकर कर्मचारियों की बेरहमी से की पिटाई

मथुरा। BJP MLA brother Fight in DS Hospital: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीजेपी विधायक के भाई और कुछ लोगों ने अस्पताल में घुसकर स्टाफ की बेरहमी से पिटाई कर दी। विधायक के लोगों ने अस्पताल के कर्मचारियों को लात मारी और केबिन से बाहर खींच लिया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र (BJP MLA brother Fight in DS Hospital) से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई और कुछ लोगों ने डीएस हॉस्पिटल में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की। पिटाई की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बीजेपी विधायक की मां को महोली रोड स्थित डीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

बीजेपी विधायक के भाई दो-तीन अन्य लोगों के साथ आईसीयू में रिकॉर्डिंग करने लगे। स्टाफ ने ऐसे करने से मना किया तो नाराज विधायक के भाई संजय, दीपू और दो-तीन अन्य लोगों ने अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की। कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा दिया।

विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA brother Fight in DS Hospital) ने फोन पर बताया कि मां की तबीयत खराब है। कर्मचारियों द्वारा उनके परिवारों वालों के साथ दुव्र्यवहार किया गया। वहीं डीएस अस्पताल के निदेशक डॉ. ललित वाष्र्णेय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विधायक की मां की तबीयत ठीक नहीं है और उनका इलाज चल रहा है। स्टाफ ने बताया कि संक्रमण फैलने की आशंका के चलते आईसीयू में वीडियोग्राफी और रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित है। विधायक के भाई संजय, दीपू और जनप्रतिनिधियों ने कानून हाथ में लेकर उन पर हमला कर दिया।

Exit mobile version