Site icon Navpradesh

भाजपा सांसद ने अपने ही विधायक को कहा ‘ब्लैकमेलर’, एमएलए ने कर दिया…

bjp mla versus mp in auragabad, blackmailer, mla prashant bamb, mp pratap chikhalikar, navpradesh,

bjp mla versus mp in auragabad

औरंगाबाद/ नवप्रदेश। भाजपा (bjp mla versus mp in auragabad)  विधायक ने आरोप लगाया है कि उसे अपनी ही पार्टी के सांसद ने ‘ब्लैकमेलर’ (blackmailer) कहा है। जिसके चलते अब विधायक ने सांसद पर मानहानि का केस कर दिया है।

मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद (aurangabad) का है। औरंगाबाद के गंगापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक (bjp mla versus mp in auragabad) प्रशांत बम्ब (mla prashan bamb) ने नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी के सांसद प्रताप पाटील चिखलीकर ( mp pratap chikhalikar) को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसमें आरोप लगाया है कि सांसद ने हाल ही में राज्य में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्हें ‘ब्लैकमेलर’ (blackmailer) कहा है।

विधायक ने रखी ये मांग

मीडिया में शनिवार को जारी नोटिस की प्रति के अनुसार बम्ब ने चिखलीकर से 23 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा या फिर संवाददाता सम्मेलन में बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उनसे सोशल मीडिया में प्रसारित सभी संदेशों को हटाने के लिए कहा है। नोटिस के मुताबिक श्री चिखलीकर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवंबर 2019 में एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया कि वे श्री बम्ब की शिकायतों पर ध्यान नहीं दें और वह एक ‘ब्लैकमेलर’ हैं।

गडकरी ने कहा था- ठेकेदारों से नेता मांगते हैं रिश्वत

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि जब भी मराठवाड़ा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का बुनियादी ढांचा निर्माण कार्य शुरू होता है तो राजनीतिक नेता ठेकेदारों को परेशान कर रिश्वत की मांग करते हैं।  गडकरी ने ऐसे नेताओं को चेतावनी दी थी कि उन्हें सीबीआई जांच का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version