-पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई
गोरखपुर। BJP MLA life threatened: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंपियरगंज से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
विधायक का आरोप है कि राजीव रंजन चौधरी (BJP MLA life threatened) नाम के शख्स ने उनकी हत्या की साजिश रची है। हालांकि इन आरोपों पर राजीव रंजन ने सामने आकर बड़ा खुलासा किया है। राजीव रंजन चौधरी ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ता हैं।
राजीव रंजन ने कहा मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और मेरी मां जिला पंचायत सदस्य हैं। विधायक फतेह बहादुर (BJP MLA life threatened) फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर मुझे और मेरे परिवार को जेल भेजना चाहते हैं। वे पहले भी लोगों के साथ ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक उनकी हत्या कराना चाहते हैं और वह खुद एसपी से मिले हुए हैं। चौधरी ने सीएम योगी से सुरक्षा के लिए मदद मांगी है।
जिला पंचायत सदस्य और राजीव रंजन की मां सरोज देवी ने कहा विधायक लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे परिवार की रक्षा करें, क्योंकि मुझे विधायकों से धमकियां मिल रही हैं।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने विधायक के आरोपों की जानकारी दी। उन्होंने कहा विधायक का आरोप है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है, जिसके बाद पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है। विधायक ने जिस शख्स पर आरोप लगाया है उसकी मां बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य हैं।
शिकायत के बाद कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की गई हैं। एसएसपी के मुताबिक विधायक को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत फिलहाल उनकी सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।