0 CM भूपेश को जनघोषणा पत्र के वादों को रमन ने दिलाए याद
0 नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग अनुकम्पा नियुक्ति पर लें फैसला
रायपुर/नवप्रदेश। BJP Letter Politics : पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को कांग्रेस घोषणा पत्र में किये गए वादों की याद दिलाए हैं। एक साथ तीन पत्र लिखकर रमन सिंह ने भूपेश सरकार से जनता से किये गए वादों को पूरा करने कहा है।
BJP Letter Politics : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार, 26 जुलाई को प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को तीन पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में उन्होंने दो पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे हैं। पहले पत्र में उन्होंने लिखा है कि, जन घोषणा पत्र 2018 में नियमितीकरण और आउटसोर्सिंग को खत्म करने की बात कही गई थी।
दूसरे पत्र में उन्होंने दिवंगत शिक्षकों के परिवार जनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने की बात कही गयी थी। उन्होंने लिखा है कि, मैं आपसे अनुरोध करता हूं की आप जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा करें। तीसरा पत्र उन्होंने शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को लिखा है, जिसमे उन्होंने शिक्षाकर्मियों को नियमित करने की बात कही है।