इंदौर/नवप्रदेश। भाजपा नेता कैलाश विजयविर्गीय (bjp leader vijayvargiya )ने शुक्रवार को कहा कि यदि इंदौर (indore set afire) में संघ के पदाधिकारी नहीं होते तो मैं इंदौर को (indore) आग लगा देता (set afire)। उन्होंने इंदौर के अफसरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह बात कही।
दरअसल मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ धड़ल्ले से कार्रवाई की जा रही है। इंदौर में भी ऐसी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिंगों को गिराया जा रहा है। विजयवर्गीय इसी (bjp leader vijayvargiya) कार्रवाई के संबंध में अफसरों से चर्चा करना चाहते थे। उन्होंने चर्चा के लिए इंदौर नगर निगम के कमीश्नर, डीआईजी व कलेक्टर को बुलाया था, लेकिन ये अफसर नहीं पहुंचे।
जिसके बाद विजयवर्गीय संभायुक्त आकाश त्रिपाठी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। लेकिन संभागायुक्त त्रिपाठी उनसे मिलने नहीं पहुंचे। इससे विजयवर्गीय और बौखला गए। और उन्होंने आवेश में आकर एक अफसर को धमकाते हुए कह दिया कि कमिश्नर को मिलने का समय मांगा लेकिन वे नहीं मिले। हम ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वो तो भला है कि शहर में आज संघ के पदाधिकारी हैं नहीं तो इंदौर (indore set afire) को आग लगा देता।
गौरतलब है कि इन दिनों संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संघ पदाधिकारियों की बैठक के सिलसिले में इंदौर प्रवास पर हैं।