BJP leader get Certificate without vaccination : महज पंजीयन कराने वालों का भी वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया गया है
बरेली/ए.। BJP leader get certificate without vaccination : देशभर में लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़े की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे लोगों को भी वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए जो टीका लगवाने गए ही नहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बरेली में भी ऐसा मामला पकड़ा गया है। महज पंजीयन कराने वालों का भी वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। इस तरह जिन्हें सर्टिफिकेट जारी किया गया उनमें एक भाजपा नेता भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा (bjp leader get certificate without vaccination) पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार पाल ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया था। उन्हें बुधवार को जिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए बुलाया गया था।
वे किसी कारण से टीका लगवाने नहीं पहुंचे और 18 मार्च का समय ले लिया। लेकिन उसी दिन शाम को ही उनकेे मोबाइल पर उनका सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन हो जाने का मेसैज आ गया।
ये लिखा था मेसेज में
इस मेसेज में यह भी लिखा था कि वे ऑनलाइन तरीके से वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट ले सकते हैंं। उन्होंने ऑनलाइन चेक किया तो वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी था। इसमें लिखा था कि उनको (भाजपा नेता) को वैक्सीन शकुंतला नामक स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई है।
इतना ही नहीं, टीकाकरण की अगली तारीख भी दी थी। हालांकि मामला सामने आने के बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने जांच व कार्रवाई की बात कही है।