रायपुर/नवप्रदेश। BJP Kept This Seat In Standby : भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 में से 85 सीटों में प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया है। लेकिन 5 विधानसभा सीटों अंबिकापुर, बेमेतरा, कसडोल, बेलतरा, पंडरिया घोषणा नहीं की गई है।
पहली लिस्ट में 21 और आज दूसरी सूची में 64 विधानसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान पार्टी ने किया। लेकिन 5 विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशी पर एकराय नहीं बनने के कारण अब तीसरी लिस्ट आज-कल में जारी होने की उम्मीद है।
बीजेपी अंबिकापुर में कांग्रेस के टीएस सिंहदेव के सामने किसे टिकिट दें यह तय नहीं कर पाई है। इसी तरह जोगी कांग्रेस से बीजेपी प्रवेश करने वाले योगेश तिवारी को संभवतयः बेमेतरा से उम्मीदवारी देने का मन पार्टी बना रही है, इसलिए बेमेतरा से भी किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है।
बेलतरा, पंडरिया और कसडोल विधानसभा सीट में भी प्रत्याशी के नामों का एलान नहीं किया गया है। यह साफ़ है कि बीजेपी की तीसरी लिस्ट में अंबिकापुर और बेमेतरा समेत अन्य तीनों सीटों में चौंकाने वाले नामों का एलान जल्द बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति कर सकती है।
सांसदों पर दांव, पुराने पर फिर भरोसा
बीजेपी की पहली लिस्ट में नामजद 21 प्रत्याशियों न यह एहसास कराया था कि इस बार सभी फ्रेश फेस होंगे या फिर सीटें और कई बदलाव होंगे। यह भी उम्मीदें थीं कि सांसदों को हाई प्रोफाइल सीटों में कांग्रेसी दिग्गजों के खिलाफ कैंडिडेट्स बीजेपी उतारेगी।
हुआ भी कुछ ऐसा ही बीजेपी ने इस बार 4 सांसदों को विधायकी के लिए मैदान पर उतारा है। इसी तरह यह भी कयास लगाया जा रहा था कि कुछ विधानसभा के अजेय प्रत्याशियों को लोकसभा लड़ाकर उनकी सीट से नए चेहरे सामने लाये जायेंगे। लेकिन सेकेण्ड लिस्ट में पुराने चेहरों को टिकिट देकर सभी अटकलों को बीजेपी ने विराम लगाया है।