अमित शाह कल आरोप पत्र करेंगे जारी, कोर कमेटी की बैठक लेंगे, सरायपाली भी जायेंगे
रायपुर/नवप्रदेश। BJP Has Also Prepared Charge Sheet Against Congress : भाजपा ने आरोप पत्र समिति का अध्यक्ष अजय चंद्राकर को बनाया था। अजय चंद्राकर ने आरोप पत्र का काम काफी पहले कर लिया है। बताते है कि इस आरोप पत्र पर अमित शाह की टीम ने भी काम किया है। और इसे ही जारी किया जाएगा।
2 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह चौथी बार छत्तीसगढ़ का दौरा है। आते ही कोर कमिटी की बैठक भी लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि श्री शाह के रहते या रवानगी के बाद बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी फाइनल कर दी जाएगी।
बता दें कि श्री शाह समेत बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इस समय छत्तीसगढ़ पर है। शाह दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे। वे कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। सरायपाली में शाह की सभा भी होगी।
केन्द्रीय मंत्री आज शाम 6:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। 2 सितंबर को सुबह 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अमित शाह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- एयरपोर्ट से शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर शाम 7 बजे पहुचेंगे
- रात्रि भोजन के बाद रात 8 बजे से कोर कमेटी की बैठक लेंगे
- 2 सितंबर को सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यालय से ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगे
- सुबह 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे
- 12:00 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम से प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर
- दोपहर को भोजन करने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय से एयरपोर्ट
- दोपहर 2.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से महासमुंद जिले के सरायपाली
- दोपहर 3.15 से 4.30 तक जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम
- शाम 5:00 सरायपाली से रायपुर एयरपोर्ट
- शाम 6:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे