अजय जम्वाल ,पवन साय,शिवरतन शर्मा ने दिया विस्तार से मार्गदर्शन
रायपुर/नवप्रदेश। BJP Election Management Committee Meeting : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर परिश्रम करने कहा है। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनावी प्रबंधन में कोई कसर बाकी नहीं रखें और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलाने के लिए कृत-संकल्पित हों।
श्री नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का हर स्तर पर सम्मान किया है और अब प्रदेश के कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेंट करें।
जम्वाल बोले- 11 लोकसभा सीटें भाजपा की जोली में डालनी है
भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने प्रबंधन समिति को के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इसी चुनाव प्रबंधन समिति ने विधानसभा चुनाव का काम भी सम्हाला था और उसमें काफी सफलता भी अर्जित हुई थी। उस दौरान जो कमियाँ रह गई थीं, उन्हें दूर करके अब लोकसभा चुनाव में सभी 11 लोकसभा सीटें भाजपा की जोली में डालनी है। श्री जम्वाल ने भाजपा की गठित सभी समितियों के सुझाव भी लिए और आने वाली दिक्कतों से पार पाने के उपाय भी बताए।
पवन साय ने कहा- 30 मार्च तक दीवार लेखन करना है
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि आगामी 30 मार्च तक दीवार लेखन करना है, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी। कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 10 लाभार्थी परिवारों से और 30 मार्च तक 200 लाभार्थियों से मुलाकात करने का लक्ष्य पूरा करना है।
हर घर में झंडा अभियान भी पूर्ण करना है। इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प सुझाव संग्रहण अभियान के तहत 15 मार्च तक प्रबुद्ध नागरिकों से सुझाव एकत्रित करना है।
चुनाव समिति बना रही रणनीति
प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक शुरू। प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, संगठन महामंत्री पवन साय ,समिति के संयोजक श्री शिवरतन शर्मा,सह संयोजक भूपेन्द्र सव्वनी,सौरभ सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया,प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, रामजी भारती, भरत वर्मा सहित समिति के सदस्य शामिल।
क्लस्टर वाइज हुई इनकी बैठकें
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज क्लस्टर प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा संयोजक-सहसंयोजक, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक-सहसंयोजक, लोकसभा विस्तारको की बैठक आहूत की गई है। बैठक में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा उपाध्यक्ष, शिवरतन शर्मा, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद है।