कोरबा/नवप्रदेश । भाजपा (bjp) ने कोरबा नगर निगम के लिए अपने पार्षद (coporator) प्रत्याशियों (candidate) की सूची (list) जारी कर दी है। जिला भाजपा द्वारा 2 दिन तक नगर निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों को लेकर काफी माथापच्ची के बाद पैनल बनाकर संभागीय समिति के समक्ष रखा गयाl
अाखिरकार बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में कोरबा नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों (corporator candidates) नाम पर मुहर लग सकी। संभागीय समिति द्वारा सीधे हस्तक्षेप करते हुए 8- 10 नामों में फेरबदल किया गया।
जिले के भाजपा नेताओं से रायशुमारी के बाद सूची को अंतिम रूप देने जिले के नेताओं को चलता कर दिया गया और संभागीय समिति ने विचार विमर्श कर अंतिम सूची अनुमोदन के लिए भेजी। इसमें चार पांच नामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमति नहीं मिली। लिहाजा काफी जद्दोजहद के बाद निम्नलिखित नामों को सूची (list) में जगह दी गई है…