भाजपा और कांग्रेस के मध्य 6 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी तो 5 सीटों में कांग्रेस का वोट परसेंट बेहतर
रायपुर/नवप्रदेश। BJP Congress’s Victory & Defeat : छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर BJP-CONGRESS के बीच राजनीतिक पंडित 7 और 4 का आंकलन करने लगे हैं। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर सियासी मौलवी कर रहे हैं 7 और 4 का दावा। वैसे वर्तमान परिदृश्य में सियासी कयासों के मुताबिक 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी तो 5 पर कांग्रेस की मजबूत स्थिति है।
अगर कयासों को छोड़कर अगर आंकड़ों की बात करें तो विधानसभा चुनाव के आंकड़े बता रहे कांग्रेस 5 लोकसभा सीटों पर मतांतर में मजबूत है। अगर कांग्रेस प्रत्याशी पूरी ईमानदारी से मेहनत करें और पार्टी नेता बकाया 5 सीटों में प्रत्याशी बेहतर उतारे तो कमाल हो सकता है। भाजपा और कांग्रेस के पास कितना मत और उनकी रणनीति तय करेगी जीत-हार।
निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी सियासी दल चुनावी बिसात बिछा रहे हैं। बीजेपी सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जिसके बाद बीजेपी कैंडिडेट्स प्रचार में जुट गए हैं। तो, कांग्रेस ने 6 लोकसभा सीटों में ही नामों का एलान की है। बकाया 5 लोकसभा सीटों पर नाम आना बाकि है।
कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। पार्टी जल्द ही छत्तीसगढ़ में कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। मौजूदा हालात की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत 46.27 और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 42.23 है।
इस आंकड़े से लगता है कि प्रदेश में बीजेपी की राह आसान है। हालांकि जांजगीर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थित में दिख रही है। रायगढ़ में मुकाबला बराबरी का हो सकता है। वहीं, रायपुर समेत बाकी सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है।
विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे और आंकड़े कर रहे इशारा
0 कुल मतदाता – 36092024
0 मतदान – 13807750
0 बीजेपी – 7234968 वोट प्रतिशत 46.27%, वोट में बढ़ोतरी 13.3%, सीटों की संख्या 54
0 कांग्रेस – 6602586, वोटिंग प्रतिशत 42.23%, सीटों की संख्या 35
0 अन्य राजनीतिक दल – 1178471, वोट प्रतिशत 7.54%, सीटों की संख्या 1
0 निर्दलीय – मत 421430, कुल प्रत्याशी 430
0 नोटा – मत 197,678, प्रतिशत, 1.26%
भाजपा के 72 और कांग्रेस के 66 लाख से ज्यादा वोटर
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 60 लाख 92 हजार 24 वोटर हैं। इनमें से 1 करोड़ 56 लाख 34 हजार 933 मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा चुनाव-2023 में वोटिंग के आंकड़े देखें तो प्रदेश में बीजेपी के 72 लाख 34 हजार 968 और कांग्रेस के 66 लाख 2 हजार 586 वोटर्स है।
इन वोटर्स ने प्रत्याशी और पार्टी के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस को वोट दिया है। देखा जाये तो वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी का वोट प्रतिशत 46.27 और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 42.23 है। इन आंकड़ों को देखने से प्रदेश में बीजेपी की राह आसान दिखती है। हालांकि ये कांग्रेस की रणनीति पर निर्भर करता है कि उसके नेता बीजेपी के वोटर्स पर कैसे सेंध लगाएंगे।
लोकसभा में बैठ सकता है 7 और 4 का गणित
0 विधानसभा चुनाव 2023 के आंकड़ा देखें तो वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश की जांजगीर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर लोकसभा सीट पर मजबूत है। यानी इन सीटों पर इमानदारी से मेहनत करके पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी अच्छा परिणाम निकाल सकते है।
0 बीजेपी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर, महासमुंद और बस्तर में मजबूत है। इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी और प्रत्याशी को थोड़ी मेहनत करनी होगी। रायगढ़ सीट पर बराबरी का मुकाबला है। वैसे इस बार प्रत्याशियों से ज्यादा मोदी का चेहरा ही प्रभावी है।
इन सीटों में बढ़त का ये हल्ला
- रायपुर लोकसभा में बीजेपी को बढ़त, 2. दुर्ग लोकसभा में बीजेपी को मिली थी बढ़त, 3. राजनांदगांव लोकसभा में कांग्रेस को बढ़त, 4. सरगुजा लोकसभा सीट में बीजेपी को बढ़त, 5. रायगढ़ लोकसभा सीट में बराबर की टक्कर, 6. जांजगीर-चांपा लोकसभा में कांग्रेस मजबूत, 7. बिलासपुर लोकसभा में बीजेपी को बढ़त, 8. महासमुंद लोकसभा में बीजेपी को बढ़त, 9. बस्तर लोकसभा में बीजेपी आगे, 10. कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस मजबूत, 11. कोरबा लोकसभा में बीजेपी मजबूत।