Site icon Navpradesh

नवप्रदेश से खास बातचीत में बोले BJP प्रत्याशी विजय बघेल- आने वाले 5 साल में दुर्ग का होगा कायाकल्प

BJP candidate Vijay Baghel said in a special conversation with Navpradesh - The fort will be rejuvenated in the coming 5 years.

Durg Lok Sabha BJP candidate Vijay Baghel

हरिओम चौहान
भिलाई/नव प्रदेश संवाददाता। Durg Lok Sabha BJP candidate Vijay Baghel: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल ने आज यह कहां कि आने वाले 5 वर्षो में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में केन्द्रीय योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन किया जाएगा। क्योकि पिछली कांग्रेस की सरकार ने पीएम आवास से लेकर नल-जल योजना और सभी केन्द्रीय योजनाओं की धज्जियां उड़ा दी।

लेकिन अब राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है और केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाली सरकार बन रही है। डबल इंजन की यह सरकार आने वाले 5 वर्षो में दुर्ग लोकसभा का कायाकल्प कर देगी। श्री बघेल आज यहां दैनिक नवप्रदेश से खास बातचीत कर रहे थे। आने वाले 5 साल के विजन के सवाल पर श्री बघेल ने कहा कि पिछली सरकार ने लगभग 91 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में सरकार को डालकर केन्द्रीय योजनाओं की जो धज्जियां उड़ाई है उसे हमें ठीक करेगें।

लंबित रेल परियोजना, पाटन से अभनपुर तथा बेमेतरा से बिलासपुर वाली रेल लाइन का इस 5 वर्षीय में कार्य होगा। हम जिस विकास की बात या दावा करते है उसकी झलक राज्य सरकार की पहले बजट में दिख गई है। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र की परिकल्पना कर उसे बजट में शामिल करना इसकी मिशाल है। इस प्रोजेक्ट का सर्वाधिक लाभ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र को होगा। कुम्हारी से लेकर अंजोरा तक और आस-पास का क्षेत्र विकसित होगा।

2024 के लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरण के सवाल पर श्री बघेल (Durg Lok Sabha BJP candidate Vijay Baghel) ने कहा कि लोकसभा में सभी समाज के लोग राष्ट्रीय मुद्दा पर वोट करते है और सर्वसमाज भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करता है। रहा सवाल साहू समाज का तो साहू समाज सरल समाज है और भाजपा व मोदी का समर्थक समाज है। पूर्व सांसद ताराचंद साहू ने ही दुर्ग लोकसभा में भाजपा को स्थापित किया है और तब से लेकर अब तक दुर्ग भाजपा का गढ़ बना हुआ है।

ताराचंद साहू मेरे राजनीतिक सरंक्षक भी रहे। गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बने घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल थे। उनसे जब पूछा गया कि आपके संयोजकत्व में बने घोषणा पत्र से सरकार बनी है तो क्या आप सरकार के अब तक के कामकाज से संतुष्ट है? उन्होने कहा कि मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रही सरकार के कामकाज व सत्ता और संगठन के बेहत्तर तालमेल से भाजपा दुर्ग समेत पूरी 11 लोकसभा सीटो पर चुनाव जीत रही है।

पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल और जनता की शिकायतों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में श्री बघेल ने कहा कि लोगो की अपेक्षा बहुत ज्यादा रहती है इसके बावजूद मैने अपना सबसे बेस्ट और 100 फीसदी फरफार्मेश देने की कोशिश की। जबकि 2 वर्ष कोरोना काल रहा और इस दरम्यान भी गांव, गरीब किसान व आम आदमी के लिए मेरा सेवा अभियान जारी रहा।

Exit mobile version