रायपुर/नवप्रदेश। BJP Candidate From Raipur Parliamentary Seat : छत्तीसगढ़ के मंत्री, वरिष्ठ विधायक तथा रायपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के सोमवार को नामांकन जुलूस में भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई है। BJP के बृजमोहन का विशाल नामांकन जुलूस, सड़कें-गलियां में लगा जाम। बृजमोहन की नामांकन रैली एकात्म परिसर से निकलकर जयस्तंभ चौक और तात्यापारा चौक होकर सदर बाजार से गुजर रही है।
जयस्तंक चौक से लगभग एक किमी के दायरे से रैली गुजरी। भीड़ इतनी है कि घने शहर की तमाम सड़कें और गलियां तक पैक हो गई हैं। भीड़ एक-दो घंटे बाद ही छंटेगी, उसके बाद इस क्षेत्र से गुजरना बेहतर होगा।
बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्री, सांसद, विधायक समेत भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं। सभी सुबह 11 बजे से एकात्म परिसर में इकट्ठा हुए, फिर दोपहर करीब 12 बजे रैली की शक्ल में निकले।
रैली एकात्म परिसर से जयस्तंभ चौक होकर तात्यापारा चौक, फिर वहां से सत्तीबाजार होते हुए सदरबाजार तक पहुंच गई है। काफी कार्यकर्ता और आम लोग भी सड़क से अभिवादन कर रहे हैं। अनुमान है कि रैली के साथ बृजमोहन दोपहर करीब 3 बजे कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। उधर, भीड़ का अनुमान लगाते हुए कलेक्टोरेट में भी खासी व्यवस्था की गई है।
पांच लेयर बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि बृजमोहन तथा भाजपा नेताओं के साथ भीड़ न घुस आए। निर्वाचन आयोग ने फार्म भरते समय केवल 5 लोगों को ही कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी है। पूरे कलेक्टोरेट में भीड़ को रोकने के लिए काफी फोर्स तैनात है।
रैली जब कलेक्टोरेट पहुंचेगी, भीड़ कलेक्टोरेट चौक पर ही रहेगी, इसलिए दोपहर 3 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक नगरघड़ी चौक से शास्त्री चौक और आसपास का ट्रैफिक भी प्रभावित हो सकता है।