0 दिल्ली अध्यादेश को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ी चिंता, BJP को BJD का मिला समर्थन
नवप्रदेश डेस्क। BJD messed up Kejriwal’s maths : ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने अरविंद केजरीवाल का सारा कैलकुलेशन ही बिगाड़ दिया है। दिल्ली अध्यादेश को लेकर अरविंद केजरीवाल को उम्मीद थी कि राज्यसभा में अध्यादेश बिल के खिलाफ उनकी जीत हो सकती है। आज मंगलवार को जब इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया, तो बीजेडी पार्टी ने अध्यादेश का समर्थन कर दिया।
बता दें कि BJD messed up Kejriwal’s maths : बीजेपी के पास लोकसभा में भले ही बहुमत है, लेकिन उनके पास राज्यसभा में बहुमत नहीं था, ऐसे में केजरीवाल को उम्मीद थी कि राज्यसभा में अध्यादेश बिल के खिलाफ उनकी जीत हो सकती है। बीजेडी ने लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश को समर्थन दे दिया है। ऐसे में अध्यादेश संबंधित बिल को राज्यसभा से भी पास कराने की राह आसान लग रही है।
बीजेडी ने लोकसभा में एनडीए का समर्थन किया इससे साफ है कि वह राज्यसभा में भी उनका समर्थन करेगी। ऐसे में एनडीए के लिए राज्यसभा में भी अध्यादेश संबंधित बिल पास कराने का रास्ता साफ हो गया है। लोकसभा में बीजेडी के पास 12 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में भी उसके पास कुल 9 सांसद हैं। ऐसे में लोकसभा में तो यह बिल पास हो हो जाता, लेकिन राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं होने के कारण पेंच फंस सकता था।