Site icon Navpradesh

Bishrampur Road Accident : मिनी ट्रक की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़कजाम

Bishrampur Road Accident

Bishrampur Road Accident

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत चौकी लटोरी क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ( Bishrampur Road Accident) में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम करवा–लटोरी मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठा के पास हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलेश्वर सिंह उर्फ लोली (25 वर्ष) पिता रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम पोडिपा, चौकी लटोरी, थाना जयनगर, अपनी सुजुकी मोटरसाइकिल से ग्राम करवां की ओर से लटोरी की दिशा में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक CG 15 AC 3602 के अज्ञात चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे ( Bishrampur Road Accident)की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी के मर्च्युरी में सुरक्षार्थ रखवाया। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने तत्परता से नियंत्रित कर पुनः सुचारू कराया।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया और अज्ञात मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है।

युवक की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से करवा–लटोरी मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण, नियमित जांच और यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version