Site icon Navpradesh

Biscuits Stolen At Raipur Railway Station : आदतन चोर की बेरहमी से पिटाई पड़ी महंगी, 4 वेंडर्स गिरफ्तार और 3 RPF स्टाफ निलंबित

Biscuits Stolen At Raipur Railway Station :

Biscuits Stolen At Raipur Railway Station :

रेल पुलिस ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया

रायपुर/नवप्रदेश। Biscuits Stolen At Raipur Railway Station : रेलवे स्टेशन में देर रात 5 रूपये की बिस्कुट पैकेट चुराने पर एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य की खबर मीडिया में वायरल होते ही इस मामले में रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने 3 आरपीएफ स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया है। जीआरपी भी 4आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। आदतन चोर की बेरहमी से पिटाई पड़ी महंगी, 4 वेंडर्स गिरफ्तार और 3 RPF स्टाफ निलंबित कर दिया है। यात्री द्वारा बनाएं जा रहे वीडियो में दुर्दांत तरीके से बिस्कुट पैकेट चुराने वाले की पिटाई और पेअर बांधकर स्टेशन प्लेटफॉर्म में घसीटने की घटना और वर्दीवालों की बेफिक्री दिखाई दे रही है।

गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 3 से 3.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टॉल में चोरी करने के लिए 4 लोग पहुंचे थे। इन्हें बिस्किट चोरी करते हुए वेंडर ने रंगेहाथ पकड़ लिया और इसमें से 3 लोग भागने में कामयाब हो गए और एक व्यक्ति फंस गया। उक्त आरोपी को वेंडर नशे की हालत में होने की बात कहते हुए गमछे से बांधकर घसीटते हुए ले गए। इसका वीडियो एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसके बाद ये खबर शुक्रवार को दिन भर सुर्ख़ियों में बानी रही। अब इस मामले में कमांडेंट द्वारा 3 स्टॉफ ASI एलएन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल माधुरी यादव और कॉन्स्टेबल मयूरी सिंह को सस्पेंड कर दिया है।को सस्पेंड कर दिया गया है।

रेलवे पुलिस ने बताया कि मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक का है। तड़के 3- 3.15 बजे युवक की पिटाई करने के बाद उसे पैर बांधकर घसीटा गया। युवक और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित युवक आमापारा का रहने वाला है। उसकी मां ने इस संबंध में FIR दर्ज कराई है।

पीड़ित आदतन चोर, 10-15 बार जा चूका है जेल

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में वेंडर्स जिसे पीट कर घसीट रहे हैं वो युवक स्टेशन इलाके का ही है और ऑटो चलता है। बताते हैं कि चोरी और अन्य अपराधों में पीड़ित युवक 10 से 15 दफा जेल जा चूका है। उसकी इस आदत से घर वाले भी परेशां रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक मयंक तिवारी को रायपुर जेल में ‘गोला’ ले जाते भी पकड़ा गया था। बताते हैं कि जेल निरुद्ध मयंक को कोर्ट पेशी में ले जाया गया था जहां उसे प्रतिबंधित चीजें जेल के भीतर लेकर जाने दी गई थी। इसपर मयंक ने उसे ‘गोला’ यानि कि अपने गुदा द्वार में डालकर जेल अंदर ले जाते पकड़ा गया था। आदतन मयंक तिवारी को फिर भी जीआरपी और आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म प्रवेश करने से रोका नहीं और उसने चोरी किया। हालांकि वेंडर्स ने भी उसके साथ अमानवीय व्यव्हार किया है लेकिन पीड़ित भी आदतन है।

प्रताड़ना के आरोप में इन लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के वेंडर अंकित मिश्रा, आशुतोष पटेल, सुनील शुक्ला और बसंत प्रधान शामिल हैं। इन आरोपियों के स्टॉल सी-1(प्लेटफॉर्म-5,6 पर), ए-4 (प्लेटफॉर्म -1), ए-5 (प्लेटफॉर्म -1) और ए-5 सील कर दिया गया है।

Exit mobile version