Site icon Navpradesh

जन्मदिन : धर्म पत्नी के साथ CM विष्णुदेव ने सुनी सत्यनारायण कथा, पीएम मोदी और शाह ने भी दी बधाई

६१ साल के हो गए सीएम साय, गूंजी बधाइयां तुम जीयो हजारो साल

अपनी मां के चरण छूकर लिए आशीर्वाद

जशपुर। (CM Vishnudev Sai) छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनके गृहनिवास श्रीराम सदन में सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया है। इससे पहले सीएम साय ने अपनी माता जसमनी देवी से आशीर्वाद लिया। सीएम साय सत्यनारायण कथा के बाद लोगों से मिले जहां, उन्हें अपने-अपने अंदाज में सबने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा-तुम जीयो हजारों साल, साल के दिन हो एक हजार। ऐसी गूंज भी उनके निवास स्थान पर गूंज रही थीं। लोग-उन्हें पुष्पगुच्छ और मिठाइयां खिलाकर शुभकामना दिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम साय को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उनके रायपुर पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। वे राज्य की जनता के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें जनसेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।

केंद्रीय गृहमंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं ने सीएम साय को सोशल मीडिया में ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version