अनंतपुर, नवप्रदेश। जब भी कोई महिला प्रेगनेंट होती है, तो परिवार वाले चाहते हैं कि मां के साथ-साथ बच्चा भी स्वस्थ हो। मां की कोख से लेकर धरती पर आने तक के सफर में उसे ज्यादा परेशानी नहीं हो। यही वजह है कि मां को तरह-तरह की चीज़ें खिलाई जाती (Birth Of Bahubali Baby) हैं।
जो मां-बच्चे के 9 महीने के सफर को आसान बना दे। हालांकि कई बार मां को अंदाज़ा भी नहीं होता और पेट में पल रहा बच्चा कुछ ज्यादा ही वज़न वाला बन जाता है। ऐसे में जन्म के वक्त मां को खासी परेशानी झेलनी पड़ जाती (Birth Of Bahubali Baby) है।
आमतौर पर जन्म के समय बच्चे का वजन ढाई से साढ़े तीन किलो के बीच होता है, लेकिन इस बच्चे का वज़न सामान्य से कहीं ज्यादा करीब 6 किलो है। डॉक्टरों ने भी जब इसे देखा, तो उन्हें काफी हैरानी हुई।
डॉक्टर हमेशा कहते हैं कि अगर बच्चे का वज़न जन्म के वक्त 3 किलो से ऊपर है, तो वे स्वस्थ और मजबूत रहेंगे। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में जब मां की कोख से 5 किलो 80 ग्राम का बच्चा बाहर आया, तो डॉक्टर भी दंग रह (Birth Of Bahubali Baby) गए।
मां के गर्भ से बाहर आई ‘बाहुबली बच्ची’
अनंतपुर जिले के उरावकोंडा मंडल की ये घटना है। यहां छिन्नमुष्टुरु गांव की तेजस्विनी नाम की महिला ने इस चर्चित बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची का जन्म रविवार को हुआ और ये तेजस्विनी की तीसरी संतान है। जब महिला को लेबर पन उठा तो उसके माता-पिता उसको लेकर गुंटाकल्लू सरकारी अस्पताल पहुंचे. दर्द ज्यादा था,
तो डॉक्टरों ने उसे नॉर्मल डिलीवरी देने का फैसला किया। घंटों बाद जब बच्ची बाहर आई, तो उसे देखकर डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए। आजकल यहां सिजेरियन डिलीवरी के चांसेज़ बढ़ गए हैं, वहां 5 किलो 80 ग्राम के बच्चे का नॉर्मल डिलीवरी से बाहर आना आश्चर्य की बात थी।
स्वस्थ है मां और बच्ची
डॉक्टरों ने बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चे को कोई समस्या नहीं है और मां भी स्वस्थ है। डॉक्टरों ने कहा कि तीन दिन बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएग।. आमतौर पर बच्चों का वज़न अगर साढ़े तीन किलो या उससे ऊपर हो जाए,
तो मां-बच्चे की सुरक्षा के लिए डॉक्टर ऑपरेशन का सहारा लेते हैं लेकिन जिस तरह ये करीब 6 किलो की बच्ची नेचुरल बर्थ के ज़रिये बाहर आई, वो सुर्खियों में आ गई।