Site icon Navpradesh

Bird Flu in Chhattisgarh: बालोद के रास्ते छग में बर्ड फ्लू की एंट्री, 270 मुर्गियां…

bird flu in chhattisgarh, balod bird flu,

bird flu in chhattisgarh, balod bird flu,

Bird Flu in Chhattisgarh : इनके नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है

रायपुर/नवप्रदेश। आखिरकार छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू (bird flu in chhattisgarh) की एंट्री हो गई। बालोद में बर्डफ्लू की पुष्टि हुई है। बालोद से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इस संबंध में एडिशनल डायरेक्टर पशु चिकित्सा सेवाएं केके ध्रुव ने नवप्रदेश को बताया कि बालोद में 270 मुर्गियां एक ही पोल्ट्री फार्म की मर गई थी, इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में इनके नमूनों में बर्ड फ्लू (bird flu in chhattisgarh) की पुष्टि हुई है। जबकि बालोद में मृत पाए गए कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई इन कौओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बालोद के गिदाली गांव में जीएस पोल्ट्रीफार्म में मृत पांच मुर्गियों के सैंपल भोपाल भेजे गए थे। सभी पॉजिटिव आए हैं। लेकिन इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अंडा व मुर्गा-मुर्गियों का मांस अच्छी तरह से पकाकर खाए तो बर्ड फ्लू इंसानों को नहीं हो सकता। बालोद को छोड़ प्रदेश में कहीं भी मुर्गियों के मरने की खबर अब तक नहीं है। अन्य मृत पक्षियों जैसे कबूतर, कौओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
-माथेश्वरन वी., संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, छग

Exit mobile version