रायपुर/नवप्रदेश। Biranpur Violence : बेमेतरा के बिरनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब सरकार एक्शन मोड़ पर है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने इस पूरे घटना की आग में पेट्रोल डालने का काम किया है।
बिरनपुर हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है। जो घटना घटी वह दुर्भाग्यजनक है। दो बच्चों के झगड़े में पता नहीं किस तरह से वहां कन्फ्यूजन हुआ की लोग वहां उत्तेजित हो गए और एक नौजवान व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
BJP ने न शांति की अपील की न जांच की मांग रखी
मुख्यमंत्री ने हैलीपेड पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा की हमेशा से मास्टरी सांप्रदायिकता और धर्मांतरण की रही है। भाजपा आग में हमेशा पेट्रोल डालने का करती है। उन्हें जैसे ही बेमेतरा में मौका मिला, वहां उन्होंने आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने शांति की अपील नही की, उन्होंने जांच की मांग नहीं रखी, पीड़ित परिवार के पक्ष में आवाज नहीं उठायी, बल्कि आग में पेट्रोल डालने का काम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बाद पुलिस वहां पहुंच गई थी। उन पर भी पथराव हुआ। उनको भी चोटें आई। प्रशासन की ओर से शांति स्थापित करने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन पूरे प्रदेश से बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंचकर अशांति फैलाने का काम किया है।
सीएम ने आगजनी को लेकर कहा कि ये जांच का विषय है। वहां आईजी भी (Biranpur Violence) मौजूद थे, वे भी बाल बाल बचे। शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ पहले नक्सलियों के कारण जल रहा था। अब शांति की तरफ लौट रहा है। समाज में शांति और भाईचारा है। सभी धर्म सभी विचार के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए रह रहे हैं। मगर नफरत फैलाने की जो कोशिश की जा रही है, वह बहुत दुर्भाग्यजनक है। यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल उचित नहीं है।