Site icon Navpradesh

Bilaspur Tehsildar Transfer List : बिलासपुर में तबादलों की बारिश! तहसीलदार–नायब तहसीलदारों के पदों में बड़ा उलटफेर…

Big reshuffle in the posts of Tehsildar-Naib Tehsildar

Bilaspur Tehsildar Transfer List

बिलासपुर जिले में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 15 जुलाई को प्रशासनिक ढांचा मजबूत करने के लिए बड़ा फेरबदल किया। दर्जनों तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों का तबादला और प्रमोशन किया गया।

बिलासपुर, 15 जुलाई। Bilaspur Tehsildar Transfer List : जिले में सोमवार को हुए प्रशासनिक फेरबदल ने एक बार फिर से अधिकारियों के तबादले को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है।

इस तबादले के पीछे प्रशासनिक कसावट, पारदर्शिता और सेवा वितरण में तेजी लाने का उद्देश्य बताया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की पकड़ मजबूत करने के लिहाज से ये कदम अहम माना जा रहा (Bilaspur Tehsildar Transfer List)है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल अपनी नवीन पदस्थापना का कार्यभार ग्रहण करें।

प्रमुख तबादले व पदोन्नति इस प्रकार हैं:

राहुल शर्मा – नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर बने तहसीलदार, सकरी

आकाश गुप्ता – सकरी तहसीलदार से बने अतिरिक्त तहसीलदार, बिलासपुर

नीलम पिस्दा – प्रमोट होकर बनीं अतिरिक्त तहसीलदार, पचपेड़ी

मनीषा झा – नई पदस्थापना: अतिरिक्त तहसीलदार, सकरी

रोशनी कंवर – अब बनेंगी तहसीलदार, तखतपुर (पूर्व में कोटा में कार्यरत)

अप्रतिम पांडे – नई जिम्मेदारी: नायब तहसीलदार, कोटा

प्रकृति ध्रुव – बनीं अतिरिक्त तहसीलदार, (Bilaspur Tehsildar Transfer List)बिलासपुर

रोशन साहू – नई पदस्थापना: अतिरिक्त तहसीलदार, मस्तूरी

उमाशंकर लहरे – मस्तूरी से स्थानांतरित होकर भेजे गए तनपुर तहसील

Exit mobile version