Site icon Navpradesh

Bilaspur mayor election: कांग्रेस के रामशरण निर्विरोध चुने गए महापौर

bilaspur mayor election, unopposed, congress corporator win, ramshanran yadav, navpradesh,

bilaspur mayor election, congress ramsharan yadav win unopposed

बिलासपुर/नवप्रदेश । बिलासपुर (bilaspur mayor election) नगर निगम के इतिहास में पहली बार महापौर का निर्वाचन निर्विरोध (unopposed) हुआ और कांग्रेस (congress corporator win) पार्षद रामशरण यादव (ramshanran yadav) निर्विरोध महापौर चुन लिए गए।

bilaspur mayor election, congress ramsharan yadav win unopposed

बहुमत नहीं होने और क्रॉस वोटिंग के डर से भाजपा ने बिलासपुर (bilaspur mayor election) महापौर (maor)चुनाव में भाग लेने से अपने को अलग रखा । सभापति का चुनाव भी निर्विरोध होने की संभावना है । क्योंकि भाजपा ने सभापति का भी चुनाव नही लड़ने का एलान कर दिया है ।

raipur mayor election: महाराष्ट्र के इस जंगल ले जाया गया भाजपा पार्षदों को

रामशरण यादव वर्ष 2015 के महापौर चुनाव में 35 हजार मतों से हार गए थे । भाजपा के किशोर राय ने उन्हें हराया था। शनिवार को बाजी पलट गई और रामशरण यादव को उस हार की भरपाई मिल गई । स्थिति ऐसी बनी कि भाजपा को कांग्रेस ने महापौर का चुनाव लड़ने के लायक नही छोड़ा ।

नामांकन के वक्त पार्टी दफ्तर  में चर्चा करते रहे भाजपा नेता व पार्षद

सुबह सभी निर्वाचित कांग्रेस-भाजपा के 70 पार्षदों ने शपथ तो ली मगर महापौर के चुनाव के लिए नामांकन भरने का वक्त आया तो भाजपा के नेता व तमाम पार्षद नदारद रहे । वे पार्टी कार्यालय में बैठ कर चर्चा करते रहे और राजनांदगांव में हुई क्रासवोटिंग को ध्यान में रख फजीहत से बचने महापौर और सभापति का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। इस तरह कांग्रेस (congress corporator win) के रामशरण यादव (ramsharan yadav) बिलासपुर (bilaspur mayor election) के निर्विरोध (unopposed) महापौर निर्वाचित हो गए है ।

Exit mobile version