Bilaspur Hostel Harassment Case : डिपॉजिट मनी मांगने पर छात्रा से की गई मारपीट, वीडियो वायरल

Bilaspur Hostel Harassment Case

Bilaspur Hostel Harassment Case

Bilaspur Hostel Harassment Case : छत्तीसगढ़ के केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ (Bilaspur Hostel Harassment Case) शर्मनाक मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा सोनम कनौजिया ने कोनी स्थित एक निजी हास्टल को सुविधाओं की कमी के कारण छोड़ा था। लेकिन जब उसने डिपॉजिट मनी मांगी, तो हास्टल मालिक के बेटों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो उसकी सहेलियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनम कनौजिया उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली हैं और (Bilaspur Hostel Harassment Case) केंद्रीय विश्वविद्यालय में लॉ की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि कोनी के उमानिया हास्टल में महिला वार्डन की जगह पुरुषों की ड्यूटी लगाई गई थी और सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे। इन समस्याओं को लेकर जब उन्होंने हास्टल छोड़ने की बात कही और जमा रकम की मांग की, तो मालिक ने अनुमति तो दे दी, लेकिन बाद में पैसे देने से मुकर गया।

कुछ दिनों बाद जब सोनम अपनी सहेलियों के साथ (Bilaspur Hostel Harassment Case) पैसे लेने गईं, तो हास्टल मालिक गौरव तिवारी और आयुष तिवारी ने गालियां दीं और फिर लात-घूंसे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उसकी सहेलियों के साथ भी मारपीट की गई। घायल छात्रा ने मामले की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई, जिसे अनुसूचित जाति से जुड़ा मामला मानते हुए अजाक थाने को सौंपा गया।

छात्राओं में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल

अजाक थाने की जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि अगर महिला वार्डन और सुरक्षा व्यवस्था होती, तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने सभी निजी हास्टलों में सख्त निगरानी की मांग की है।

You may have missed