रायपुर के कबीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर बायपास (Bilaspur Highway Truck Crash) पर गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक में आग भड़क उठी (Bilaspur Highway Truck Crash) और कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। इस भीषण दुर्घटना में दो चालकों को गंभीर चोटें आईं। दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (Bilaspur Highway Truck Crash) घटनास्थल पर पहुंची। तीन दमकल वाहनों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। हादसे के चलते बायपास मार्ग पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहनों को किनारे कर ट्रैफिक सुचारू कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना का मुख्य कारण तेज गति और लापरवाह ड्राइविंग (Bilaspur Highway Truck Crash) है। अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और उसने दो खड़े ट्रकों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
फायर टीम ने बचाई कई जानें
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद टीम ने ट्रक में भरे डीजल टैंकर को समय रहते अलग कर दिया, जिससे आग दूसरे वाहनों तक नहीं पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि अगर प्रतिक्रिया में थोड़ी भी देर होती, तो विस्फोट का खतरा था।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी, देर रात तक राहत कार्य
हादसे के बाद बायपास पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और नगर निगम की टीमों ने संयुक्त रूप से मलबा हटाया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। देर रात तक राहत और मलबा हटाने का कार्य चलता रहा।

