Site icon Navpradesh

कानन जू में हिप्पो की मौत, टैंक में पानी की कमी से हुआ हादसा

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। शहर का एकमात्र पिकनिक स्पॉट कानन पेंडारी पानी की कमी से जूझ रहा है। परिणामस्वरूप आज यहां एक वन्यजीव हिप्पो ने दम तोड़ दिया। कानन प्रबंधन ने पर्यटकों का जाना बंद कर दिया है। वन्यजीव हिप्पो की मौत टैंक में पानी की कमी और कीचड़ बताई जा रही है।
प्रबंधन के द्वारा लगातार हिप्पो की निगरानी कुछ दिनों से की जा रही थी और उसे दूसरे जगह शिप्ट की गई थी जहां पानी की कमी बताई जा रही थी, पिछले 2 वर्षों से प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई वन्यजीव मौत के आगोश में समा गए हैं जिसके पीछे मात्र देखरेख की कमी बताई जा रही है। पूर्व में सफेद शेर भी सांप के काटने से मारा गया था जबकि मरने का कुछ और भी कारण था। अधिकारियों की उदासीनता के चलते वन्यजीवों के लिए पेयजल की समस्या यहां विकराल बना हुआ है। बोर काम नहीं कर रहे है, हिप्पो की मौत भी पानी की कमी और भीषण गर्मी का होना बताई जा रही है। जबकि प्रबंधन को पता था कि हिप्पो की मौत कभी भी हो सकती है, लेकिन इस ओर ध्यान ने देना गम्भीर बात है।

Exit mobile version