Site icon Navpradesh

चोरी की सुपारी देने वाले शातिर अपराधी समेत 4 गिरफ्तार

चोरी का अंदाज निराला, कार में घूमकर चोरी करते थे
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। कार में बैठकर चोरी की योजना बनाने और चोरी करने के लिए पैसे देने वाले चार आरोपी सहित एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो लाख से अधिक के सोने-चाँदी के जेवरात, सिक्का, मोबाईल और फॉर्ड कंपनी का कार जब्त किया। सभी के खिलाफ 457, 380 के तहत अपराध कायम किया है।
शहर में चोरी की वारदातों को कम करने पुलिस महकमा कितनी भी पेट्रोलिंग गश्त कर ले, मगर शातिर चोर अपने कारनामे को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं। पुलिस को आज बड़ी सफलता मिला जिसने हाईप्रोफाइल शातिर चोर गिरोह को धर दबोचा।
मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी तिफरा निवासी राजा केंवट पिता संतोष कुमार केवंट उम्र 28 वर्ष, सट्टा, जुआ का खेल खेलाता है। कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है और कुछ संदिग्ध लोगों के साथ महंगी कार में घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर साइबर सेल ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दबिश देकर राजा केवंट से पूछताछ की तो पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका दो अन्य साथी राजू सिक्का, शकील खान के साथ मिलकर चकरभाटा सनफ्लॉवर कॉलोनी, सिरगिट्टी सहित अन्य क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। वहीं उसके अन्य दो साथी राजू सिक्का पिता परसराम सिक्का उम्र 36 वर्ष, राजेन्द्र नगर रायपुर, कालू थापा पिता ईश्वर बहादुर उम्र 28 वर्ष कंपू थाना ग्वालियर, शकील खान पिता जमील खान उम्र 31 वर्ष डोंगरगढ़, राजनादगांव को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वह पहले शहर रसूखदार क्षेत्र व बड़े कॉलोनियों का कार में बैठ कर रैकी करते थे, महंगी कार होने से किसी को शक भी नहीं होता था कि यह अपराधी चोरी की नीयत से रैकी करने आये हैं। यदि कोई पूछता तो खुद को प्रॉपटी डीलर बताते अब तक जितनी भी चोरियां की है उन समानों को बिल्हा निवासी राजा उर्फ नीरज पिता रोहित पाल उम्र 22 वर्ष को बेच देते थे। पुलिस ने खरीदार को भी हिरासत में लेकर सोने-चाँदी के जेवरात, मोबाईल, चार्जर, माइक सहित एक फॉर्ड कंपनी की कार सहित दो लाख से अधिक का चोरी का समान जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम किया गया।

Exit mobile version