Site icon Navpradesh

यूपीएससी की परीक्षाएं दो पालियों में हुईं

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों के साथ संपन्न हुई। परीक्षा के लिए शहर में 18 केन्द्र बनाए गए थे। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केद्र्रो ंमें जैमर भी लगाए गए थे। पहली पाली सुबह 9 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक चली।
परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिन जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर उनकी फोटो नहीं है या फोटो साफ नहीं दिखाई दे रही थी उनसे एडमिट कार्ड के प्रिंट के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर केन्द्र में जाने दिया गया।
इस संबध में पहले से सूचना जारी किये जाने के कारण परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
केपीएस कोनी में 576 परीक्षार्थी, संत विसेंट पलोटी स्कूल मंगला में 384, संत फ्रांसिस स्कूल अमेरी रोड में 480, डीपी विप्र कालेज में 384, बालक सरकंडा स्कूल में 480, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 288, साइंस कालेज में 384, एमएलबी में 480, बिलासा गल्र्स कॉलेज में 480, देवकीनंदन कन्या स्कूल में 384, जेपी वर्मा कॉलेज में 384, इंजीनियरिंग कालेज कोनी में 384, सीएमडी कालेज में 480, कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज 480, डीएलएस कालेज में 480, डीपी विप्र लॉ कालेज में 480, डीपीएस में तिफरा 249 परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले थे जिनमें से कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

Exit mobile version