Site icon Navpradesh

कार पार्किंग विवाद में मारपीट के सभी आरोपी गिरफ्तार

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। कल रात आईजी बंगले के ठीक पीछे कार पार्किंग को लेकर हुए मारपीट करने वाले सभी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिए। रात को शहर के बीचों बीच हुए इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाये जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक सकरात्मक संदेश दिया।
मिली जानकारी के अुनसार कल रात आईजी के बंगले के पीछे कुछ युवकों द्वारा यहां रहने वाले नंदकुमार कश्यप के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया सहगल नर्सिंग होम में आए कुछ युवक सड़क पर अपनी कार खड़ी कर रास्ता रोके हुए थे, जिन्हें कार हटाने के लिए कहने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि सहगल नर्सिंग होम में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इसलिए अक्सर यहां इस तरह की घटना होती है। जिस वजह से इस गली में रहने वाले लोग परेशान हैं। मंगलवार शाम को यहां रहने वाले नंद कुमार कश्यप अपनी पत्नी के साथ कार में पहुंचे। जिन्होंने युवकों को सड़क से कार हटाने को कहा जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और घर में घुसकर नंद कुमार कश्यप और उनके भतीजे अमित कश्यप के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उनकी कार में तोडफ़ोड़ भी कर डाली। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओम नगर में रहने वाले शोएब नियाजी, नारियल कोठी में रहने वाले बंटी सिंह, ओम नगर के सोहेल अहमद, मगरपारा में में रहने वाले राहुल रजक, नारियल कोठी के अजहर उर्फ अकरम खान और नारियल कोठी के ही अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जिस गाड़ी में इन्हें लेकर कोर्ट जा रही थी वह गाड़ी एसपी के बंगले के सामने खराब हो गई। जिसके बाद सभी छह आरोपियों को पुलिस पैदल लेकर कोर्ट पहुंची। रास्ते भर लोगों ने इनका तमाशा देखा।

Exit mobile version