नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। एक और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित सरकंडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की गई।
शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है इन घटनाओं में अधिकांश नाबालिग ही लिफ्त हो रहे हैं जो सरकंडा क्षेत्र में अधिक सक्रिय हैं। बीते दिनों सरकंडा क्षेत्र के रहने वाली संध्या सोनी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मकान से रात को अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर घरेलू सामान, गैस सिलेंडर, बर्तन, टीवी, नकदी रकम चोरी कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस अपराध कायम कर लगातार आरोपियों की तलाश में थी आज मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दोनों नाबालिग को चोरी की समान के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर तीन अन्य साथियों का नाम भी बताया जो इनसे रेकी करने के बाद खुद चोरी को अंजाम देते हैं नाबालिगों के बताये पता अनुसार दबिश देकर अजय कुमार केवंट पिता स्व. राजू केवंट 27 वर्ष जबड़ापारा निवासी, सागर उर्फ गोलू केंवट पिता राधे केंवट 19 वर्ष, छोटू उर्फ तुषार पटेल पिता मुन्नू पटेल 19 वर्ष मेलापारा चांटीडीह निवासी को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी के समान बर्तन टीवी, टुल्लू पंप बरामद किया गया। 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के खिलाफ अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया गया।