दो दिन पहले लोकार्पित सौ बिस्तरों का वार्ड है खाली, सिम्स प्रबंधन की बढ़ती जा रही लापरवाही
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। सिम्स में बेड खाली नहीं होने से मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। वही दो दिनों पहले लोकार्पित सौ बिस्तरों वाला वार्ड खाली पड़ा है। सिम्स अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को वार्ड में बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है। दूर दराज क्षेत्र से इलाज कराने आये हुए मरीजों के परिजन सिम्स अस्पताल के लिफ्ट के बाजू और गैस वाली पीली टँकी के पास फर्श पर बिस्तर लगा कर वार्ड में जाकर बेड खाली होने का राह तकते रहते हैं। ऐसा दर्जनभर से अधिक हैं प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगे इलाज के डर से सिम्स में इलान कराना मजबूरी है लेकिन फैली हुई अव्यवस्थाओं के कारण सिम्स खुद बेबस नजर आ रहा है। 650 से भी ज्याद बेड होने के बाद भी मरीजों के समक्ष बेड की कमी को देखते हुए तीसरी मंजिल में सौ बिस्तरों का आधुनिक वार्ड का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण दो दिन पहले ही किया परन्तु दो दिन बीतने के बाद भी एक भी मरीज को इस वार्ड में दाखिल नही किया गया। वही दूसरी तरफ मरीज फर्श में सोकर वार्ड में बिस्तर खाली होने का इंतजार कर रहे हैं । या फिर इन मरीजों को वार्ड खुलने की जानकारी नहीं है। जिन्हें कर्मचारी भी अवगत नहीं कराना चाहते हैं। सिम्स में स्वास्थ्य मंत्री तथा विधायक के प्रतिनिधि की बैठक नहीं होने से मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें नये वार्ड खुलने की जानकारी तक नहीं है। पहले बकायदा क्षेत्र विधायक के प्रतिनिधि सिम्स में उपस्थित रहते थे, जो मरीजों को सही इलाज नहीं मिलने से तत्काल सहायता कर अस्पताल में उपचार की सारी व्यवस्था कराते थे पर अब ऐसा सिम्स में दिखाई नहीं दे रहा है।