नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। ग्राम पंचायत चपोरा स्थित योगीराज विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। कैंप के समापन दिवस पर पूर्व डीएसपी विभोर सिंह व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रवि परिहार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान कैम्प में प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो, पेंटिंग, डांसिंग की कला का अतिथियों के समक्ष प्रदर्शन किया।
योगी राज विद्या मंदिर में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही छिपी हुई कला को उभारने के लिए पेंटिंगएडांसिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसे सभी विद्यार्थियों ने अतिथियों के समक्ष प्रदर्शन किया। कैंप के समापन अवसर के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस उप अधीक्षक व कांग्रेस नेता विभोर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। निरंतर अपने उद्देश्य को लेकर कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। कामयाबी के पीछे मत भागो काबिल बनोएइससे सफलता मिलना निश्चित है। सभी विद्यार्थियों को आपस में हर एक चीज बांटने के साथ ही साथ एक दूसरे के लिए सहयोग की भावना होनी चाहिए।इससे अच्छे व सहयोगात्मक समाज का निर्माण होगा।साथ ही शिक्षकों से भी कहा गया कि बच्चों के द्वारा की जा रही है कलाकृति को उनके माता पिता को भी अवगत कराना चाहिए। इससे उन्हें पता चलेगा की उनके बच्चे किस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए अग्रसर है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रवि परिहार ने सफल समर कैंप का आयोजन के लिए संस्था को बधाई दिया।साथ ही संस्था द्वारा बच्चो के छिपी हुई प्रतिभा के प्रति किए जा रहे अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का मानसिक शारीरिक विकास विकास होगा, जो कि जीवन में आगे बढऩे के लिए लाभदायक होगा। तदुपरांत संस्था के प्राचार्य के द्वारा अतिथियों को मोनेट प्रदान कर उनका आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान संस्था के सभी विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।