Site icon Navpradesh

बेलगहना की दो नाबालिग बच्चियां स्टेशन से बरामद

बिलासपुर। बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्रामीण अंचल बरभाठा की दो नाबालिग चचेरी बहन 6 मई को अपने घर से बिन बताए कहीं चली गई। जिनकी परिजनों ने काफी खोजबीन किया पर जब वह नहीं मिली तो उन्होंने बेलगहना चौकी में पहुंचकर इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। तब बेलगहना चौकी प्रभारी के दिशा निर्देश पर 2 अलग-अलग अपराध कायम कर पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच उन्हें सूचना मिली की दो लड़कियां बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अन्य राज्य में भागने की फिराक में है। तब दोनों चचेरी बहनों को पुलिस पकड़ कर बेलगहना ले आई। जहां पर उनके परिजनों को बुलाकर उन दोनों से पूछताछ के उपरांत उनके सुपुर्द कर दिया है।
इस संबंध में बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचल बरभाठा की दो नाबालिग चचेरी बहन 6 मई को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके संबंध में परिजनों ने आसपास गांव के साथ अपने रिश्तेदारों के यहां उनके संबंध में पता किया। पर जब वह दोनों बच्चियां नहीं मिली तो उन्होंने बेलगहना चौकी में पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। तब चौकी प्रभारी के दिशा निर्देश पर दो अलग-अलग अपराध दर्ज कर बेलगहना पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि दोनों चचेरी बहन रेलवे स्टेशन में देखी गई है जो कि रोजगार की तलाश को लेकर अन्य राज्य में भागने की फिराक में है। तब बेलगहना चौकी के हवलदार नवाज तिग्गा रेलवे स्टेशन पहुंचकर उन्हें पकड़कर बेलगहना चौकी ले आए। जहां पर उन दोनों से पूछताछ के उपरांत उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द में कर दिया। वहीं फिलहाल इस मामले की जांच में बेलगहना पुलिस जुटी है।

Exit mobile version