कोटा से बस बैठने के बाद पता चला, थाने में रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कर रही जांच
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक से 42 वर्षीय ग्रामीण 49000 रुपये निकालकर कोटा बस स्टैंड पहुंचा। जहां पर वह एक गन्ने की दुकान में रुककर गन्ना रस पिया उसके बाद बस में चढ़कर गोबरी पाठ पहुंच गया। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी रकम पार कर दिया। तब वह पुन: कोटा बस स्टैंड पहुंचा। जहां पर इस मामले को लेकर उसने बस स्टैंड के लोगों से काफी देर तक पूछताछ किया। जब उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह इस मामले को लेकर कोटा थाना पहुंचा। जहां पर कोटा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई।
इस संबंध में कोटा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोहन चौबे पिता टीकाराम चौबे उम्र 42 वर्ष मटसगरा तखतपुर का निवासी है। जोकि कोटा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक में आज रुपए निकालने पहुंचा था। जहां पर उसने भारतीय स्टेट बैंक से 49000 रुपये निकाल कर बस स्टैंड पहुंचा। जहां पर उसने एक गन्ने की दुकान से गन्ना पी कर बस में बैठ कर जाने लगा। अभी वह गोबरी पाठ के पास पहुंचा ही था कि उसने देखा तो उसके रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया था। तब वह दूसरी बस से कोटा बस स्टैंड पहुंचा। जहां पर उसने आसपास लोगों से इस संबंध में पता किया। जब उसे कोई जानकारी नहीं मिला तो वह इस मामले की कोटा थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पर कोटा पुलिस अपराध दर्ज कर सरगर्मी से अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अज्ञात आरोपी की कोई सुराग नहीं मिली है। वहीं फिलहाल कोटा पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जुटी हुई है।