बिलासपुर/नवप्रदेश। बिलासपुर (Bilaspur) स्थित तखतपुर के मेड़पार बाजार गांव में करीब 40 से ज्यादा गोवंश (40 cow and calf die) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुराने पंचायत भवन में करीब 100 गोवंश को रखा गया था।
इनमें से 40 से ज्यादा गोवंश (40 cow and calf die) की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सब वे गोवंश थे जिन्हें इनके पालकों ने आवारा छोड़ दिया था। लिहाजा इन गोवंश की व्यवस्था बिलासपुर (Bilaspur) के मेड़पार बाजार गांव के पुराने पंचायत भवन में की गई थी।
लेकिन जहां इन्हें रखा गया था वह कमरा छोटा होने के कारण दम घुटने के कारण 40 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में फिलहाल गौठान की व्यवस्था नहीं होने से गायों को पूराने ग्राम पंचायत भवन में रखा गया था। (छाया प्रतीकात्मक)