Site icon Navpradesh

जिला अस्पताल में लगने लगी मरीजों की लंबी कतार

लू पीडि़त ज्यादा अस्पताल में उपचार की व्यवस्था नहीं

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। मरीजों में लू पीडि़त की शिकायतें ज्यादा मिल रही है, लेकिन लू से पीडि़तों के उपचार की अस्पताल में व्यवस्था नहीं है।
दो दिनों से शाम होते ही आसमान में बदलियां छा कर हट जा रही है, लेकिन दोपहर में तापमान 36 डिग्री बना रहता है। लोगों का घरों से निकलना अभी से मुहाल हो गया है। वही बढ़ती हुई गर्मी से जिला अस्पताल ओपीडी में रोजाना मरीजों की लम्बी कतार लगी रहती है। वहीं कुछ लू पीडि़त पाये गये हैं जिन्हें डॉक्टर ओआरएस घोल पीने, शरीर को अंदरूनी ठंडक पहुंचाने वाली तरल पदार्थ खाने का मशवरा दे रहे हैं।
प्रति वर्ष गर्मी के मौसम में लू से ग्रस्त पीडि़तों की संख्या अधिक मिलती है। पीडि़तों के इलाज में लिए जिला अस्पताल में अलग वार्ड है मगर इस बार जिला अस्पताल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। मरीज इलाज कराने पहुंच जरूर रहे हैं लेकिन ओपीडी से ही उन्हें चलता कर दिया जा रहा है। लू के लक्षण मरीज के लिए हाथ, पांव में जलन, पेट मरोड़पन उत्पन्न होता है अगर लू का तत्काल इलाज नही किये जाने पर पीडि़त की जान भी जाने का खतरा रहता है।

Exit mobile version