पर्स, मोबाइल व नकदी पार किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। डीएलएड की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के पर्स, मोबाइल पार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी ही 7 मोबाइल, पर्स और नकदी का चोर निकला। शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आयी प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी ही प्राचार्य कक्ष में रखे बेग से 13 परीक्षार्थियों के मोबाईल और नकद चोरी किया था प्रेमी ने 6 मोबाइल को तालाब में फेंक दिया था और एक मोबाइल चला रहा था जिसके ईएमआई नम्बर से पुलिस ने प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 454, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया
21 दिसम्बर को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीन की डीएलएड परीक्षा का दूसरा पेपर बालक हाईस्कूल में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित था। इस परीक्षा में लगभग चार सौ शिक्षक परीक्षार्थी के रूप में उपस्थित थे परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों ने अपने साथ लाए बेग, पर्स, मोबाइल को परीक्षा कक्ष के बाहर रखवा दिया इसमें से कुछ परीक्षार्थियों ने प्राचार्य कक्ष में अपने बेग रखे। परीक्षा के पश्चात सभी अपने अपने बेग लिए जिसमें मोबाईल और पर्स चेक करने पर उन्होंने देखा कि नकद एवं मोबाईल गायब थे सभी प्राचार्य को घेर कर अपने अपने समान के बारे में पूछा इस पर प्राचार्य ने भी जानकरी से इंकार कर दिया। शिक्षकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शिक्षकों की हंगामा को देखते हुए शाला की प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाण्डेय ने तखतपुर थाने में लिखित में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। तखतपुर पुलिस ने आवेदन एवं परीक्षार्थी शिक्षकों जिनमें बबीता प्रजापति सकरी मोबाईल, पर्स, एक हजार रूपए, कलावती सूर्यवंशी ग्राम पांड़ का एटीएम कार्ड, जरूरी दस्तावेज सहित 7 सौ रूपए, सुष्मा मेहर ग्राम सकेरी का सौ रूपए एवं इंटेक्स का मोबाईल, लक्ष्मी तिवारी सकरी एटीएम पर्स वोटर आईडी और हजार रूपए, कल्पना अनंत बेलसरी 7 सौ रूपए, रीना यादव बेलसरी 14 सौ रूपए, सत्यवती मरावी बेलपान 5 हजार रूपए, भारती धु्रव तखतपुर मोबाईल सेमसंग का, पुष्कर कौशिक संबलपुर मोबाईल वीवो, रविंद्र मानिकपुरी नोकिया का मोबाईल, संगीता भौमिक हांफा सेमसंग का मोबाईल और 4 हजार रूपए, संगीता सोनवानी भरनी 16 सौ रूपए, सुशीला बघमार सकरी पर्स, परिचय पत्र, मोबाईल, एटीएम कार्ड, कल्याणी सूर्यवंशी अमसेना पर्स एवं 7 सौ रूपए, प्रकाश कौशिक मोबाईल, उषा वस्त्रकार सकरी 14 सौ रूपए, दिव्या वस्त्रकार सकरी 5 सौ रूपए, युगलकिशोर यादव सकरी मोबाईल ओप्पो, श्रीमती सकुन कौशिक घुरू 460 रूपए सभी परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि उक्त सामान उनके बेग से निकाला गया है। इस चोरी की रिपोर्ट प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस ने मोबाईल के ईएमआई नम्बर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू किया तब बबीता प्रजापति का सेमसंग मोबाईल गैलेक्सी जेटू के मोबाईल में सिम डालकर आरोपी मोबाइल चला रहा था जब पुलिस ने ईएमआई नम्बर के आधार पर लोकेशन ट्रेस किया तो कुण्डा थाना अंतर्गत गोबर्रा के रोशन सिंगरौल पिता रामाधार सिंगरौल उम्र 24 वर्ष के पास मिला लोकेशन के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और उस मोबाइल पर लगे सिम कार्ड के नम्बर पर फोन किया और बात होने पर उस व्यक्ति को पुलिस ने घर में जाकर धर दबोच लिया। जब उस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा तब उसके पास परीक्षा केंद्र बालक हाई स्कूल से चोरी हुए मोबाइल के सेट में सिम लगा हुआ पाया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी रोशन सिंगरौल को पकड़ कर थाने लायी और कड़ाई से जब पूछताछ की तब युवक ने चोरी करना स्वीकार किया।