नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। अपने ही अपहरण की घटना की साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने कोरबा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
शेखर सूर्यवंशी पिता रामाधार सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष धानापारा घुटकू निवासी कल चकरभाटा थाने में शिकायत दर्ज कराया की उसका मौसेरा भाई सूरज सूर्यवंशी 21 वर्ष दिशा मैदान के लिए निकला था जिसे अपहरण कर लिया गया। अपहरण की घटना सुनकर पुलिस सकते में आ गई और तत्काल सूरज सूर्यवंशी के मोबाइल में कॉल किया गया, जिसने फोन उठाकर अपहरण की घटना होने की बात कही। इस दौरान अपने भाई से घण्टों मोबाइल पर बात करने से पुलिस को शक हुआ और लोकेशन ट्रेस किया गया तो कोरबा रेलवे स्टेशन का मिला।
तत्काल टीम गठित कर कोरबा रवाना किया गया जहां प्लेटफार्म में उक्त युवक रेलवे स्टेशन में सोता हुआ मिला। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसकी शादी उसके घरवाले द्वारा अन्य जगह तय करने से परेशान होकर अपने साथ शादी का दबाव बनाने अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने अपहरण की झूठी कहानी गढऩे तथा पुलिस को गुमराह करने के अपराध में वैधानिक कार्रवाई की गई।