Navpradesh

डॉक्टर छुट्टी पर मरीज लौट रहे वापस, सोनोग्राफी व सिटी स्केन कराने आए मरीज ज्यादा प्रभावित

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। डॉक्टर के छुट्टी में चले जाने से सोनोग्राफी सिटी स्केन कराने आए मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।
सिम्स अस्पताल में इलाज की दशा को सुधारने प्रबंधन की लाख कोशिशों के के बावजूद सुधार नही दिख रहा है जहाँ इलाज कराने आए मरीजों को सिम्स में इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। सिम्स में लंबे समय से मरीजों की सुविधा के लिए नई सिटी स्केन मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए बाकायदा फंड की भी स्वीकृति मिल गई, वर्तमान में सिटी स्केन की जरूरत पडऩे पर मरीजों को बीआईडी भेज दिया जाता है। वहीं सोनोग्राफी मशीन संचालित है पर एक डॉक्टर होने से मरीजों को इसके लिए भी नम्बर लगाना पड़ता है। इन दिनों सिम्स में सोनोग्राफी भी बंद है, कर्मचारियों से पूछने पर बताया गया कि डॉक्टर छुट्टी में चले गए है। जिस वजह से मरीजों का सोनोग्राफी नहीं हो पा रहा है। सोनोग्राफी कराने नम्बर लगाए हुए मरीज जब पहुंच रहे हैं तो उन्हें लैब बन्द दिखाई देने से उल्टे पाँव वापस लौटने मजबूर हैं। वहीं आपा स्थिति वाले मीिजों को बीआईडी भेजा जा रहा है।

Exit mobile version