Site icon Navpradesh

अश्लील सीडी कांड मामले की सुनवाई 3 मई को

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। अश्लील सीडी कांड मामले की अगली सुनवाई अब 3 मई को होगी। स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दी है। मामले में कैलाश मुरारका द्वारा सीबीआई की दोनों कोर्ट में आवेदन लगाए हैं। पहले आवेदन में पेन ड्राइव को जांच में शामिल करने और दूसरे में इसके खारिज किए जाने के बाद उपरी कोर्ट में इसकी रिविजन करने के लिए याचिका लगाई है।
इस मामले में आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका की ओर से सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे और सुमीत कपूर की अदालत में दो आवेदन लगाए थे। साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया था कि उसके द्वारा सौंपे गए पेनड्राइव को जांच में शामिल किया जाए। इस मामले में सीबीआई को अपना पक्ष रखना था, लेकिन उनके उपस्थित नहीं होने पर अब सीबीआई के स्पेशल मजिस्ट्रेट सुमीत कपूर इस मामले की सुनवाई 3 मई को करेंगे। मामले में कैलाश मुरारका द्वारा रिविजन के लिए सीबीआई के विशेष न्यायधीश सुनील कुमार नंदे के पास आवेदन लगाया था। इस दौरान सीबीआई ने अपना जवाब पेश कर दिया है, लेकिन आरोपी पक्ष के अधिवक्ता के अनुपस्थित रहने के कारण मामले में बहस नहीं हो पाई। अब इस मामले में 3 मई को बहस होगी। अश्लील सीडीकांड में कैलाश मुरारका द्वारा सीबीआई की दोनों कोर्ट में आवेदन लगाए गए है। इसमें से पहले आवेदन में पेन ड्राइव को जांच में शामिल करने और दूसरे में इसके खारिज किए जाने के बाद उपरी कोर्ट में इसकी रिविजन करने के लिए याचिका लगाई है।

Exit mobile version